AEW: AEW Rampage का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कुछ शानदार मैचों का आयोजन किया गया और एक तगड़ा सैगमेंट भी देखने को मिला। यह शो उम्मीद से बेहतर रहा और लगभग सभी मैचों की क्वालिटी अच्छी थी। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के एपिसोड के नतीजों पर एक नज़र डालने वाले हैं।AEW Rampage रिजल्ट्स- ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब का किप सेबियन, बुचर और ब्लेड के खिलाफ 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मैच में जॉन मोक्सली, क्लॉडियो कास्टगनोली और व्हीलर यूटा ने शानदार तालमेल दिखाया। अंत में क्लॉडियो ने ब्लेड पर जबरदस्त अपरकट लगाया और पिन करके जीत हासिल की।All Elite Wrestling@AEW#BlackpoolCombatClub get the victory in an incredible opening match on #AEWRampage! Watch TNT right now!@JonMoxley @ClaudioCSRO @WheelerYuta21565#BlackpoolCombatClub get the victory in an incredible opening match on #AEWRampage! Watch TNT right now!@JonMoxley @ClaudioCSRO @WheelerYuta https://t.co/lg4OKOpgNS- डार्बी एलिन ने बैकस्टेज सैगमेंट में बताया कि वो अब समोआ जो को चैलेंज नहीं करेंगे।- बैकस्टेज रिकी स्टार्स ने क्रिस जैरिको को लेकर बात की। साथ ही अगले हफ्ते डेनियल गार्सिया को हराने का दावा किया।- जैरिको अप्रिसिएशन सोसाइटी ने मिलकर Impractical Jokers नाम के शो के एक्टर्स पर हमला कर दिया। साथ ही WWE दिग्गज क्रिस जैरिको ने फैंस की बेइज्जती की।- डस्टिन रोड्स ने प्रोमो कट किया और स्वर्व स्ट्रिकलैंड पर निशाना साधा। स्वर्व ने अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर रोड्स पर हमला किया और बताया कि अगले हफ्ते उनका मैच होगा।- रूबी सोहो और मरीना शफियर के बीच एक शानदार सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में रूबी ने अपना फिनिशर डेस्टिनेशन अननोन मूव लगाकर पिन किया और जीत हासिल की। सराया और टोनी स्टॉर्म ने आकर रूबी सोहो को कंफ्रंट किया। जेमी हेयटर और ब्रिट बेकर ने आकर उनपर बुरी तरह हमला किया।- एक बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा मार्क ब्रिस्को और जोश वुड्स के बीच अगले हफ्ते के लिए मैच तय हो गया।- जंगल बॉय और रायन नेमेथ का सिंगल्स मुकाबला काफी अच्छा था। हालांकि, यहां जंगल बॉय को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा और उन्होंने रनिंग एल्बो स्ट्राइक देकर जीत दर्ज की।All Elite Wrestling@AEWThe #HollywoodHunk @ryrynemnem with a strong counter!Tune in to #AEWRampage on TNT right now!10533The #HollywoodHunk @ryrynemnem with a strong counter!Tune in to #AEWRampage on TNT right now! https://t.co/VvK8ETwcVw- ओर्टिज़ ने प्रोमो कट किया और बताया कि वो एडी किंग्सटन को हाउस ऑफ ब्लैक के खिलाफ अकेला नहीं छोड़ेंगे और उनका साथ देंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर उन्हें एडी से दिक्कत होगी, तो वो लड़कर चीज़ों को सुलझा लेंगे।- हैंगमैन पेज ने बैकस्टेज इंटरव्यू में कहा कि जॉन मोक्सली के साथ उनकी दुश्मनी का अंत नहीं हुआ है। साथ ही उन्होंने जॉन को चेतावनी दी। इसी बीच किप सेबियन ने आकर उनका मजाक बनाया। पेज ने उनपर हमला करने का प्रयास किया लेकिन किप ने खुद को बचा लिया।- ऑरेंज कैसिडी और ली मोरिआर्टी के बीच AEW ऑल-एटलांटिक चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। मोरिआर्टी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और लगातार तगड़े मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले। अंत में ली ने कैसिडी को अपने सबमिशन में फंसा लिया। इस मूव को कैसिडी ने काउंटर करके रोलअप द्वारा पिन किया और जीत हासिल करते हुए टाइटल को रिटेन रखा। मैच के बाद जैफ जैरेट, जे लीथल और सतनाम सिंह ने मिलकर कैसिडी और डैनह्यूसन पर हमला किया। बेस्ट फ्रेंड्स ने आकर उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। द अक्लेम्ड की एंट्री हुई और उन्होंने हील स्टार्स को भगाया। भारतीय स्टार ने दोस्तों के साथ मिलकर उनकी हालत खराब कर दी थी लेकिन पूर्व AEW टैग टीम चैंपियंस ने उनके अटैक को रोका।Lars Frederiksen@RootsRadicals01I love watching @andycomplains and the @BladeofBuffalo work. Such a great tag team. More of these guys on TV please9418I love watching @andycomplains and the @BladeofBuffalo work. Such a great tag team. More of these guys on TV please https://t.co/NJlgiilYNnइस तरह से AEW Rampage के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।