AEW: AEW Rampage का एपिसोड जोरदार रहा। AEW ने इस शो में अपनी स्टोरीलाइंस को मुख्य रूप से आगे बढ़ाने पर ध्यान दिया। शो के दौरान कुछ सुपरस्टार्स का डेब्यू देखने को मिला वहीं एक फेमस सुपरस्टार की वापसी हुई। साथ ही जॉन मोक्सली ने पूर्व WWE स्टार के साथ मिलकर बड़ी जीत भी हासिल की। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर नज़र डालेंगे। AEW Rampage रिजल्ट्स - जॉन मोक्सली और क्लॉडियो कास्टगनोली ने एक टैग टीम मैच में द बुचर और ब्लेड का सामना किया। इस मैच में मोक्सली और कास्टगनोली ने बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने प्रोमो कट किया और यहां पर क्लॉडियो ने दावा किया कि जॉन आसानी से हैंगमैन पेज को हरा देंगे। मोक्सली ने साफ तौर पर पेज को चेतावनी दे दी है। All Elite Wrestling@AEW“Son, you’re gonna get stepped on!” A strong message sent to challenger #Hangman @theAdamPage before he faces @JonMoxley for the #AEW World Championship this TUESDAY Night #AEWDynamite LIVE from Cincinnati, OH!Tune in NOW to #AEWRampage on TNT!37696“Son, you’re gonna get stepped on!” A strong message sent to challenger #Hangman @theAdamPage before he faces @JonMoxley for the #AEW World Championship this TUESDAY Night #AEWDynamite LIVE from Cincinnati, OH!Tune in NOW to #AEWRampage on TNT! https://t.co/N2rRypU6x7- बैकस्टेज कीथ ली और स्वर्व स्ट्रीकलैंड का इंटरव्यू लिया गया। इस दौरान दोनों ही स्टार्स के बीच थोड़ी अनबन देखने को मिली। - डार्क ऑर्डर ने बैकस्टेज जॉस 'द असिस्टेंट' से बहस की। इसी बीच फैक्शन के '10' ने रुश को मैच के लिए चैलेंज किया और अगर उनकी हार हुई तो उन्हें डार्क ऑर्डर छोड़ना होगा। इसी बीच स्टू ग्रेसन का रिटर्न हुआ और वो डार्क ऑर्डर के साथ फिर जुड़ गए। All Elite Wrestling@AEW.@ReneePaquette asks #DarkOrder how they plan on recovering from last week's #AEW World Trios Championship match loss to #DeathTriangle, and they are once again interrupted by @JoseAssistant, who wants @Pres10Vance to join #LFIWatch #AEWRampage NOW on @tntdrama1044182.@ReneePaquette asks #DarkOrder how they plan on recovering from last week's #AEW World Trios Championship match loss to #DeathTriangle, and they are once again interrupted by @JoseAssistant, who wants @Pres10Vance to join #LFIWatch #AEWRampage NOW on @tntdrama https://t.co/mSRgyllHBM- जैरिको अप्रिसिएशन सोसाइटी ने रिंग में एंट्री करके प्रोमो कट किया। डेनियल गार्सिया ने क्रिस जैरिको की तारीफ करते हुए बताया कि दिग्गज ने आखिर उन्हें बताया कि किस तरह से मैच जीता जाता है। क्रिस ने बताया कि वो सभी ROH वर्ल्ड चैंपियंस को हराना चाहते हैं। इसी कारण डेल्टन कैसल और द बॉयज़ ने एंट्री की। यहां से अगले हफ्ते के लिए कैसल और जैरिको के बीच ROH टाइटल मैच तय हो गया। - नायला रोज और ऐना जे के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच में नायला ने बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद जेड कार्गिल और उनकी साथियों ने एंट्री की। हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें अपने साथ ले जाने की कोशिश की लेकिन कार्गिल ने उनपर हमला किया लेकिन रोज चुराए हुए TBS टाइटल के साथ भाग गईं। All Elite Wrestling@AEWTBS Champion @Jade_Cargill may have shown her dominance tonight but @NylaRoseBeast still walks away with the TBS Belt! Tune in NOW to #AEWRampage on TNT!30162TBS Champion @Jade_Cargill may have shown her dominance tonight but @NylaRoseBeast still walks away with the TBS Belt! Tune in NOW to #AEWRampage on TNT! https://t.co/qem7yRgAHr- ईथन पेज और ईशा कैसिडी के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में शर्त थी कि अगर पेज की जीत हुई तो मैट हार्डी का कॉन्ट्रैक्ट भी उनके फैक्शन द फर्म के पास आ जाएगा। इस मुकाबले में पेज ने जीत हासिल की और अब हार्डी का कॉन्ट्रैक्ट स्टोकली हैथवे के पास आ गया है। अब मैट हार्डी और प्राइवेट पार्टी असल में द फर्म का हिस्सा बन गए हैं। - FTR और शॉन स्पीयर्स ने एक 6 मैन टैग टीम मैच में द एम्बेसी (ब्रायन केज और गेट्स ऑफ एगनी) को हराया। मैच के बाद मैट टेवन, माइक बैनेट और मरिया कैनेलिस ने एंट्री की। मरिया कैनेलिस ने स्टेज पर आकर प्रोमो कट किया। माइक और मैट ने FTR और स्पीयर्स पर अटैक किया और द एम्बेसी ने उनका साथ दिया। वार्डलो और समोआ जो ने आकर हील स्टार्स की बुरी हालत की। खैर, पूर्व WWE स्टार्स माइक बैनेट और मरिया कैनेलिस का डेब्यू देखने को मिला। All Elite Wrestling@AEW#FTR+@ShawnSpears victory celebration was cut short when former @ringofhonor & #IWGP Tag Team Champions @RealMikeBennett & @MattTaven w/ @MariaKanellisBennett made their shocking debut to put FTR on notice that their eyes are set on the 7-Star Team's ROH & IWGP Tag Team Titles!483140#FTR+@ShawnSpears victory celebration was cut short when former @ringofhonor & #IWGP Tag Team Champions @RealMikeBennett & @MattTaven w/ @MariaKanellisBennett made their shocking debut to put FTR on notice that their eyes are set on the 7-Star Team's ROH & IWGP Tag Team Titles! https://t.co/BjZZ2sJfjmइस तरह से AEW Rampage का अंत हुआ। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।