AEW Rampage रिजल्ट्स: Jon Moxley ने दिग्गज के खिलाफ जीता धमाकेदार मैच, पूर्व WWE Superstars ने दुश्मनों को भागने पर किया मजबूर

Ujjaval
AEW Rampage ने काफी प्रभावित किया
AEW Rampage ने काफी प्रभावित किया

AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड शानदार रहा। इस शो में कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले। जॉन मोक्सली (Jon Moxley) एक्शन में नज़र आए। इसके अलावा कुछ सिंगल्स और टैग टीम मैचों का भी आयोजन किया गया। हार्डी बॉयज़ (Hardy Boyz) ने बवाल मचाया। मेन इवेंट में चैंपियनशिप मैच हुआ। पिछले हफ्ते के मुकाबले यह शो ज्यादा मनोरंजक रहा। इसलिए इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों को लेकर बात करेंगे।

AEW Rampage रिजल्ट्स

- जॉन मोक्सली और क्रिस्टोफर डेनियल्स के बीच सिंगल्स मैच हुआ। यह मैच धमाकेदार रहा और मोक्सली ने टॉप हील की तरह काम किया। उन्होंने रेसलिंग दिग्गज पर अपना सबमिशन चोक लगाया और इसपर उन्होंने हार मान ली। मोक्सली ने बड़ी जीत दर्ज की।

EXCLUSIVE: @JonMoxley & @facdaniels make their entrances in the opening contest of #AEWRampage. https://t.co/GfIQXHf5ne

- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा ऐलान हुआ कि अगले हफ्ते जेड कार्गिल और टाया वैलकिरी के बीच TBS चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इस मैच में शर्त यह है कि टाया अपना फिनिशर उपयोग नहीं कर सकती हैं।

- मैट हार्डी, जैफ हार्डी, हुक और आईसेहा कैसिडी ने प्रोमो कट किया। जैफ ने अपनी वापसी के बारे में बात की और मैट हार्ड ने फाइनल डिलीशन मैच को हाइप किया। स्टोकली हैथवे ने आकर इस मुकाबले के बारे में जानकारी मांगी। हार्डी ने बताया कि समय आने पर वो खुद इस बारे में जानकारी दे देंगे। द फर्म फैक्शन ने पीछे से आकर बेबीफेस स्टार्स पर हमला किया। उन्होंने कैसिडी को निशाना बनाया और फिर पूर्व WWE सुपरस्टार्स हार्डी बॉयज़ ने आकर उन्हें भगाया।

Right now, we hear from @JEFFHARDYBRAND and the AEW fans are welcoming him back with open arms…However, #TheFrim members have a different welcome in mind.WATCH #AEWRampage on @tntdrama! https://t.co/PSQo28n7I2

- कियारा होगन और जूलिया हार्ट के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और हार्ट ने प्रभावित किया। उन्होंने अंत में होगन पर हार्टलेस सबमिशन लगाया और जीत अपने नाम की। मैच के बाद जूलिया और ऐना जे के बीच ब्रॉल हुआ।

- बैकस्टेज क्रिस्टोफर डेनियल्स का इंटरव्यू चल रहा था। जॉन मोक्सली ने आकर पहले अच्छे से बात की और फिर उनपर बुरी तरह हमला कर दिया। मोक्सली ने बताया कि वो कभी नहीं बदलेंगे।

- FTR, जैफ जैरेट और जे लीथल ने एक 8 मैन टैग टीम मैच में वार्सिटी एथलीट्स और स्लिम जे का सामना किया। यहां जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। FTR, जैरेट और लीथल ने जीत हासिल की।

.@MarkSterlingEsq with the distraction leads to an unfortunate miscommunication between @RealJeffJarrett & @DaxFTR!WATCH #AEWRampage on @tntdrama! https://t.co/jPoZbwE1J3

- द बुचर और ब्लेड ने मिलकर कैनी ओमेगा और कोनोसुके ताकेशिता को मैच के लिए चैलेंज किया।

- ड्रालिस्टिको और एल हिजो डेल वाइकिंगो के बीच AAA मेगा चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। यह मैच हाई-फ्लाइंग मूव्स से भरा हुआ था। इस बेहतरीन मैच में ड्रालिस्टिको ने जरूर प्रभावित किया। हालांकि, वाइकिंगो का पलड़ा अंत में भारी रहा। उन्होंने 640 स्प्लैश लगाकर पिन किया और अपने टाइटल को रिटेन रखा।

.@DRALISTICO_LFI wasted no time in your main event for the #AAA Mega championship!WATCH #AEWRampage on @tntdrama! https://t.co/FvCSP2B0Id

इस तरह से AEW Rampage के एपिसोड का अंत देखने को मिला।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment