AEW Rampage रिजल्ट्स: दिग्गज की हुई बेइज्जती, 7 फुट लंबे भारतीय Superstar ने बवाल मचाते हुए दर्ज की जबरदस्त जीत

Ujjaval
AEW Rampage का एपिसोड शानदार था
AEW Rampage का एपिसोड शानदार था

AEW: AEW Rampage का एपिसोड अच्छा रहा। इसे Rampage के सबसे अच्छे शोज़ में नहीं गिना जा सकता है। हालांकि, ऑल एलीट रेसलिंग (All Elite Wrestling) ने बढ़िया मैचों और सैगमेंट्स द्वारा शो को देखने लायक बनाया। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Rampage में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों को लेकर बात करेंगे।

Ad

AEW Rampage रिजल्ट्स

- हैंगमैन पेज और व्हीलर यूटा के बीच जबरदस्त सिंगल्स मैच द्वारा शो की शुरुआत देखने को मिली। यह मुकाबला काफी शानदार रहा। मैच में पेज ने बकशॉट लैरिएट और डेथ राइडर से ROH Pure चैंपियन को धराशाई करते हुए पिन किया और जीत हासिल कर ली। उन्होंने डेथ राइडर मूव का उपयोग करके जॉन मोक्सली की नकल की और निशाना साधते हुए बेइज्जती की।

Ad

- जैफ जैरेट, सतनाम सिंह और जे लीथल का बेस्ट फ्रेंड्स और डैनह्यूसन के खिलाफ मैच हुआ। इस मैच के अंत में जैफ जैरेट ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से डैनह्यूसन पर हमला किया और यह चीज़ रेफरी ने नहीं देखी। इससे सतनाम सिंह को फायदा मिला। 7 फुट लंबे भारतीय सुपरस्टार ने मैच में जीत हासिल की और बवाल मचाया।

- बैकस्टेज ब्रिट बेकर और रूबी सोहो का सैगमेंट देखने को मिला। बेकर ने यहां सोहो को किसी एक पक्ष को चुनने के लिए कहा। ब्रिट बेकर साफ तौर पर पूर्व WWE सुपरस्टार को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रही हैं।

Ad

- पावरहाउस हॉब्स ने टोनी गन का एक सिंगल्स मैच में सामना किया। इस मैच में हॉब्स ने पूरी तरह डॉमिनेट किया और काफी आसानी से जीत दर्ज कर ली।

- टॉप फ्लाइट ने यंग बक्स पर AEW Dynamite में जीत दर्ज करने को लेकर बात की। उन्होंने बक्स और कैनी ओमेगा को ट्रियोज चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। उनका साथ एआर फॉक्स देंगे।

- जेमी हेयटर और एमी साकुरा के बीच AEW विमेंस चैंपियनशिप एलिमिनेटर मैच देखने को मिला। दोनों विमेंस रेसलर्स ने अच्छा काम किया और अंत में जेमी ने रिपकोर्ड लैरिएट मूव लगाया। साथ ही पिन करके जीत हासिल की।

Ad

इस तरह से AEW Rampage के एपिसोड का अंत हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications