AEW: AEW Rampage का एपिसोड काफी शानदार था। AEW ने जबरदस्त मैच बुक किए थे। इसके अलावा पूर्व WWE चैंपियन जॉन मोक्सली (Jon Moxley) का प्रोमो सैगमेंट जोरदार रहा। मेन इवेंट भी तगड़ा साबित हुआ। इसलिए इस आर्टिकल में हम AEW Rampage में हुए मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों को लेकर बात करेंगे।AEW Rampage रिजल्ट्स- AEW के मालिक टोनी खान ने प्रोमो कट करते हुए बताया कि पॉल वाइट (बिग शो) अब से Rampage की कमेंट्री टीम का हिस्सा बनेंगे। पॉल ने तुरंत कमेंट्री टीम में शामिल होकर शुरुआत की।- ऑरेंज कैसिडी का अपने दोस्त ट्रेंट बरेटा के खिलाफ AEW ऑल-अटलांटिक चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। किप सेबियन कमेंट्री टीम का हिस्सा थे। इस मुकाबले में पिनेलोप फोर्ड ने इंटरफेयर किया और इसी कारण कैसिडी को मैच में फायदा मिला। उन्होंने जीत दर्ज करके अपने टाइटल को रिटेन किया। बेस्ट फ्रेंड्स के बीच दरार देखने को मिली।All Elite Wrestling@AEW#AndStill! #AEW All-Atlantic Champion @orangecassidy retains the title after a physical battle against Best Friend @trentylocks!#AEWRampage: #NewYearsSmash is on TNT!23275#AndStill! #AEW All-Atlantic Champion @orangecassidy retains the title after a physical battle against Best Friend @trentylocks!#AEWRampage: #NewYearsSmash is on TNT! https://t.co/pVJCX2qqfu- किप सेबियन ने अतिबा नाम के एक लोकल सुपरस्टार को सिंगल्स मैच में बहुत आसानी से हराया। उन्होंने इस मुकाबले में ऑरेंज कैसिडी के ऑरेंज पंच का उपयोग करके जीत हासिल की।- जॉन मोक्सली ने इंटरव्यू सैगमेंट में हैंगमैन पेज की बेइज्जती की और चेतावनी दी। उन्होंने ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब की तारीफ की। मोक्सली ने पेज पर निशाना साधा और बाद में उन्हें 11 जनवरी 2023 के AEW Dynamite के एपिसोड में मैच लड़ने के लिए चैलेंज किया। अगर जॉन मोक्सली लड़ने के लिए क्लियर हो गए, तो यह मैच जरूर होगा।All Elite Wrestling@AEW"People seem to forget these days, this is a tough business. [Hangman] if you make it to January 11, if you make it to LA & The Forum, I'm going to remind everyone how tough this business can be"@JonMoxley has a message for #HangmanAdampage!#AEWRampage: #NewYearsSmash is on TNT421133"People seem to forget these days, this is a tough business. [Hangman] if you make it to January 11, if you make it to LA & The Forum, I'm going to remind everyone how tough this business can be"@JonMoxley has a message for #HangmanAdampage!#AEWRampage: #NewYearsSmash is on TNT https://t.co/VKYZNI2Aoy- जेड कार्गिल और कियारा होगन के बीच TBS चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच हुआ। इस मुकाबले में कार्गिल ने जीत हासिल की और अपनी अनडिफिटेड स्ट्रीक को जारी रखा। मैच के बाद रेड वैल्वेट गुस्से में आकर कार्गिल और लायला ग्रे को छोड़कर चली गईं।- स्वर्व स्ट्रिकलैंड और ROH प्योर चैंपियन व्हीलर यूटा के बीच एक धमाकेदार नॉन-टाइटल सिंगल्स मुकाबला देखने को मिला। यह मुकाबला बहुत ही शानदार रहा। कई अच्छे मूव्स का इस्तेमाल किया गया। अंत में स्वर्व को Mogul Affiliates की इंटरफेरेंस का फायदा मिला। उन्होंने यूटा पर लो-ब्लो लगाया और फिर JML ड्राइवर लगाते हुए पिन करके जीत हासिल की।All Elite Wrestling@AEW.@WheelerYuta shows @swerveconfident some #BlackpoolCombatClub style violence!#AEWRampage: #NewYearsSmash is on TNT!14141.@WheelerYuta shows @swerveconfident some #BlackpoolCombatClub style violence!#AEWRampage: #NewYearsSmash is on TNT! https://t.co/OFXToeVqaQइस तरह से AEW Rampage के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।