AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड जबरदस्त रहा। शो के मेन इवेंट में तगड़ा पार्किंग लोट मैच देखने को मिला। साथ ही पूर्व WWE सुपरस्टार के चोटिल होने का ऐलान किया गया। पिछले हफ्ते के मुकाबले एपिसोड बेहतर रहा। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर नज़र डालेंगे।
- AEW Rampage में कीथ ली और हार्डी बॉयज़ vs द ब्लेड, किप सेबियन और बुचर
शो की शुरुआत में तगड़ा मैच देखने को मिला। सभी ने मिलकर अच्छे मूव्स का इस्तेमाल किया। हार्डी बॉयज़ ने बुचर और ब्लेड को धराशाई किया। कीथ ली ने किप सेबियन पर स्लैम लगाया। जैफ हार्डी ने टैग लेकर Swanton बॉम्ब लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।
नतीजा: कीथ ली और हार्डी बॉयज़ की जीत हुई
द किंगडम ने एक सैगमेंट में एडम कोल के साथ अपनी दोस्त को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि कोल ने ही दोस्ती तोड़ी है।
बैकस्टेज यंग बक्स और हार्डी बॉयज़ का कंफ्रंटेशन हुआ और यहां से दोनों टीमों के बीच Dynamite के लिए मैच तय हुआ।
- ऐना जे vs स्काई ब्लू
मैच शुरू होते ही स्काई ब्लू ने दबदबा बनाने की कोशिश की। एंजेलो पार्कर ने इंटरफेयर किया और ऐना जे को इसका फायदा मिला। मैच जारी रहा और अंत में 2.0 का दखल देखने को मिला। ऐना जे ने लाभ उठाकर स्काई ब्लू को क्वीन स्लेयर सबमिशन में फंसाया। इसपर ब्लू ने हार मान ली।
नतीजा: ऐना जे की जीत हुई
क्रिस स्ट्रेटलैंडर ने मर्सेडीज़ मार्टिनेज़ को धमकी दी और वो इस बैकस्टेज इंटरव्यू सैगमेंट के दौरान रैने पकेट को कंधों पर उठाकर स्क्वाट लगा रही थीं।
पॉल वाइट और टोनी शैवोनी ने ऐलान किया कि पूर्व WWE स्टार पैक चोटिल हैं।
- एआर फॉक्स और स्वर्व स्ट्रिकलैंड vs लोकल स्टार्स
एआर फॉक्स और स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने पूरी तरह से मैच में डॉमिनेट किया। फॉक्स ने अंत में जॉबर पर 450 स्प्लैश लगाकर पिन किया और जीत दर्ज की।
नतीजा: एआर फॉक्स और स्वर्व स्ट्रिकलैंड की जीत हुई
जॉनी टीवी ने अपने फैक्शन की ओर से किसी भी टीम को ट्रियोज़ मैच में उनका सामना करने का चैलेंज दिया।
बिल बिल और ब्रायन केज ने FTR को धमकी दी और चैंपियन बनने का दावा किया।
- ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब vs बेस्ट फ्रेंड्स (पार्किंग लोट ब्रॉल मैच)
पार्किंग लोट में दोनों टीमों के बीच मैच शुरू हुआ। उन्होंने कई हथियारों का इस्तेमाल किया और एक-दूसरे को चोटिल करने की पूरी कोशिश की। अंत में जॉन मोक्सली ने ट्रेंट को कार की विंडशील्ड पर स्टॉम्प दिया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद मोक्सली ने ट्रेंट बरेटा की मां की वैन को तबाह किया।
नतीजा: ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब की जीत हुई
इस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।