Create

AEW Rampage रिजल्ट्स: पूर्व WWE चैंपियंस ने जीता फैंस का दिल, मेन इवेंट में चीटिंग के बावजूद फेमस Superstar को मिली हार

Ujjaval
AEW Rampage का एपिसोड मनोरंजक रहा
AEW Rampage का एपिसोड मनोरंजक रहा

AEW Rampage: AEW Rampage का एपिसोड बढ़िया रहा। AEW से साल की शुरुआत में एक अच्छे एपिसोड की उम्मीद थी। रेसलिंग के हिसाब से यह एपिसोड बहुत जबरदस्त रहा। ज्यादातर फैंस को एपिसोड अच्छा लगा होगा। शुरुआत टैग टीम मैच से हुई वहीं अंत में चैंपियनशिप मैच हुआ। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों को लेकर बात करेंगे।

AEW Rampage रिजल्ट्स:

- ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब और टॉप फ्लाइट के बीच टैग टीम मैच देखने को मिला। यह एक जबरदस्त रेसलिंग मैच रहा। यहां ब्रायन डेनियलसन ने टॉप फ्लाइट के डारियस मार्टिन को सबमिशन में फंसाकर टैपआउट करने पर मजबूर किया। जॉन मोक्सली और ब्रायन डेनियलसन बतौर टैग टीम शानदार काम कर रहे हैं और उन्होंने Rampage में फैंस का दिल जीता। दोनों पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस को आगे जाकर टैग टीम डिवीजन में काम करना चाहिए।

.@bryandanielson puts @DariusMartin612 to sleep to score the victory for the #BlackpoolCombatClub in our opening bout of #AEWRampage LIVE on TNT! https://t.co/PqGxwyLs9L

- ब्रिट बेकर और AEW विमेंस चैंपियन जेमी हेयटर ने रेनेगेड्स पर मैच के पहले अटैक किया। बाद में मैच शुरू हुआ और हील स्टार्स ने लगातार डॉमिनेट किया। अंत में ब्रिट बेकर ने अपना फिनिशर लगाकर पिनफॉल द्वारा टीम को जीत दिलाई। AEW ने बेकर और जेमी को Dynamite में बड़े टैग टीम मैच से पहले मोमेंटम दिला दिया है।

The strength fo #AEW Women's World Champion @jmehytr on display!It’s #AEWRampage LIVE on TNT! https://t.co/4qMHKm4L8e

- प्रेस्टन वेंस ने एक सिंगल्स मैच में सोनिको को काफी आसानी से हराया। मैच के बाद वेंस ने सोनिको का मास्क निकाला और उन्हें खींचते हुए स्टेज एरिया तक लेकर आए। प्रेस्टन अब डार्क ऑर्डर से अलग होने के बाद एक टॉप हील की तरह काम कर रहे हैं और उन्हें आगे पुश मिल सकता है।

A dominant victory for #PerroPeligroso @pres10vance, disrespecting his opponent @LuchaGhoul on his way out of the ring!Tune in to #AEWRampage LIVE on TNT right now! https://t.co/U5CXHdZ4WL

- डार्बी एलिन और माइक बेनेट के बीच TNT चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में मारिया कनेलिस और मैट टेवन ने इंटरफेयर करते हुए माइक का भरपूर साथ दिया। हालांकि, इससे नतीजे पर फर्क नहीं पड़ा। डार्बी ने पूर्व WWE सुपरस्टार पर Avalanche Code Red मूव लगाया और फिर कॉफिन ड्रॉप देकर पिन करते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया। डार्बी का पहला टाइटल डिफेंस सफल रहा।

#TheKingdom's @RealMikeBennett doing everything he can to upset the new Champ!Tune in to #AEWRampage LIVE on TNT right now! https://t.co/sHD879n3oZ

इस तरह से AEW Rampage के एपिसोड का अंत देखने को मिला।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment