AEW का शो काफी ज्यादा खास था। डायनामाइट में दो टाइटल मैच देखने को मिले। इसके अलावा जॉन मोक्सली भी एपिसोड में नजर आए। AEW ने इन सबके अलावा भी कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट बुक किये थे। इसलिए हम बात करने वाले हैं AEW डायनामाइट में हुए सभी मैचों के नतीजों के बारे में।# कैनी ओमेगा और हैंगमैन पेज vs SCU (AEW टैग टीम चैंपियनशिप).@theAdamPage & @kennyomegamanx making sure the #AEW #TagTeamTitles are retained! Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/V5EMHHqOhS— All Elite Wrestling (@AEWrestling) February 13, 2020यह टैग टीम चैंपियनशिप मैच काफी ज्यादा बढ़िया था और SCU ने हमेशा की तरह फैंस को निराश नहीं किया। मुकाबले में कई सारे अच्छे मूव्स देखने को मिले थे। कैनी और पेज की जोड़ी ने बढ़िया काम किया जहां अंत में दोनों ने मिलकर कजारियन पर मूव्स की बारिश कर दी और मैच में जीत हासिल की।नतीजा: कैनी ओमेगा और हैंगमैन पेज की जीत हुईये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्हें कुछ समय पहले सस्पेंड किया गया था और 2 जिन्हें शायद नहींमैच के बाद डार्क ऑर्डर की एंट्री हुई। इसके अलावा बेस्ट फ्रेंड्स, TH2, बुचर एंड ब्लेड रिंग में आए। तुरंत बाद द यंग बक्स की एंट्री हुई। कंपनी ने अगले हफ्ते टैग टीम बैटल रॉयल मैच के लिए हाइप बनाई।# डस्टिन रोड्स vs सैमी गुवेरा"Are you ever gonna step into the ring? Or are you gonna keep collecting a paycheck?" - @dustinrhodes.Rhodes vs. Hager at #AEWRevolution? Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/9DYEtM2wd3— All Elite Wrestling (@AEWrestling) February 13, 2020उभरते हुए सितारे और दिग्गज के बीच मैच देखने को मिला। यहां दोनों ने अच्छा काम किया लेकिन जेक हेगर की इंटरफेरेंस भी हुई। इसके बावजूद भी अंत में दिग्गज रोड्स की जीत हुई। उन्होंने फाइनल रेकोनिंग की मदद से जीत हासिल की।नतीजा: रोड्स ने सैमी को पिनफॉल की मदद से हरायामैच के बाद डस्टिन रोड्स ने जेक हेगर को AEW रेवोल्यूशन में मैच के लिए चैलेंज किया। इसके अलावा उन्होंने जेक के MMA करियर को लेकर भी ताने मारे। जेक ने उस समय चैलेंज का जवाब नहीं दिया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं