ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) का अहम पीपीवी AEW ऑलआउट (All Out) पीपीवी काफी ज्यादा जबरदस्त रहा। शो की शुरुआत से लेकर अंत तक पीपीवी में काफी शानदार मैच और कुछ सुपरस्टार्स के डेब्यू भी देखने को मिले। AEW All Out को साल का सबसे जबरदस्त रेसलिंग इवेंट कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा।सीएम पंक, जॉन मोक्सली, रूबी सोहो, यंग बक्स, लूचा ब्रदर्स, कैनी ओमेगा, एडम कोल, ब्रायन डेनियलसन जैसे सुपरस्टार्स ने पीपीवी में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया। आपको बता दें कि सीएम पंक ने 7 साल बाद अपना पहला रेसलिंग मैच लड़ा और यह उनका AEW में भी पहला मैच ही था।इसके अलावा AEW All Out पीपीवी में 4 चैंपियनशिप मैच भी हुए, जिसमें कुल मिलाकर सिर्फ एक मैच में ही नया चैंपियन देखने को मिला। दिग्गज क्रिस जैरिको के लिए MJF के खिलाफ उनका मुकाबला काफी ज्यादा अहम था, क्योंकि अगर वो इस मैच में हारते तो उन्हें इनरिंग एक्शन से रिटायर होना पड़ता। साथ ही में पॉल वाइट एका बिग शो ने भी AEW में अपना पहला मैच लड़ा और उम्मीद के मुताबिक उनका मैच ज्यादा लंबा नहीं रहा। मेन इवेंट में AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए कैनी ओमेगा और क्रिश्चियन केज के बीच मैच हुआ। यह मैच तो जबरदस्त था ही, लेकिन इस मुकाबले के बाद दो जबरदस्त सुपरस्टार्स का डेब्यू देखने को मिला।एडम कोल और ब्रायन डेनियलसन (डेनियल ब्रायन) ने मेन इवेंट मैच के बाद डेब्यू किया। इसके अलावा प्री शो में बेस्ट फ्रेंड्स और जुरासिक एक्सप्रेस ने 10 टैग टीम मुकाबले में हार्डी फैमिली ऑफिस और द हायब्रिड 2 को शिकस्त दी।आइए नजर डालते हैं AEW All Out के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) मिरो ने एडी किंग्सटन को हराते हुए AEW TNT चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।.@MadKing1981 attacking the neck of @ToBeMiro just like he said.How to order #AEWAllOut: https://t.co/29mWMw2Ivs pic.twitter.com/XvcJZ8jOfG— All Elite Wrestling (@AEW) September 6, 2021#AndStill...@ToBeMiro retains the TNT Championship!How to order #AEWAllOut: https://t.co/29mWMw2Ivs pic.twitter.com/6kWg847g50— All Elite Wrestling (@AEW) September 6, 2021