AEW Revolution 2025 Final Match Card: AEW रेवोल्यूशन (Revolution 2025) इवेंट के आयोजन में अब कुछ दिन रह गए हैं। फैंस शो के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। इस बार AEW ने बिल्डअप के मामले में जबरदस्त काम किया है। शो में स्टार पावर की कोई कमी नहीं है। जॉन मोक्सली (Jon Moxley), कोप (ऐज), विल ऑस्प्रे, कैनी ओमेगा, मर्सेडीज़ मोने समेत कई बड़े स्टार्स एक्शन में दिखाई देंगे। AEW ने इस इवेंट के लिए 10 मैच ऑफिशियल किए हैं। इस आर्टिकल में AEW Revolution 2025 की तारीख, लाइव प्रसारण और पूरे मैच कार्ड के बारे में जानेंगे।
AEW Revolution 2025 का आयोजन कब और कहां होने वाला है?
AEW Revolution 2025 का 9 मार्च (भारत में 10 मार्च) को आयोजन होने वाला है। यह पीपीवी असल में लॉस एंजेलिस, कैलिफोर्निया से लाइव देखने को मिलेगा। AEW द्वारा अपने इस बड़े इवेंट को क्रिप्टो.कॉम एरीना में बुक किया जाने वाला है।
AEW Revolution 2025 को भारत में कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं?
AEW Revolution को भारत में 10 मार्च 2025 को लाइव दिखाया जाने वाला है। आप इस इवेंट को सुबह 5:30 बजे से देख सकते हैं। भारतीय फैंस AEW के इस इवेंट को Eurosport टीवी चैनल पर लाइव देख पाएंगे। इसके अलावा ऑनलाइन Jio TV ऐप पर इसे Eurosport चैनल से देखा जा सकेगा।
AEW Revolution 2025 का फाइनल मैच कार्ड इस प्रकार है:
प्री शो
- बिग बूम एजे, ऑरेंज कैसिडी और मार्क ब्रिस्को vs जॉनी टीवी, मंसूर और मेसन मैडेन (सिक्स मैन टैग टीम मैच)
मुख्य शो
- MJF vs हैंगमैन पेज
- विल ऑस्प्रे vs काइल फ्लेचर (स्टील केज मैच)
- रिकोशे vs स्वर्व स्ट्रिकलैंड (AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर मैच)
- हर्ट सिंडिकेट (c) vs द आउटरनर्स (AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
- काजूचिका ओकाडा (c) vs ब्रोडी किंग (AEW कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
- मर्सेडीज़ मोने (c) vs Momo Watanabe (AEW TBS चैंपियनशिप मैच)
- कोनोसुके ताकेशिता (c) vs कैनी ओमेगा (AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच)
- टोनी स्टॉर्म (c) vs मरीया मे (AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच)
- जॉन मोक्सली (c) vs कोप (AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)