AEW Revolution 2025 Results: AEW का बड़ा इवेंट Revolution 2025 अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। इस साल Revolution में कई रेसलर्स लहूलुहान हो गए। इसके अलावा जॉन मोक्सली (Jon Moxley) ने दिग्गजों को मात दी। यही नहीं, शो में नया चैंपियन मिला। इस इवेंट में हुए अधिकतर मुकाबले धमाकेदार रहे। आइए ज्यादा देर ना करते हुए AEW Revolution 2025 के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
AEW Revolution 2025 के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
प्री शो:
- कोमैंडर और होलोग्राम ने जबरदस्त टैग टीम मैच में ली जॉनसन और ब्लेक क्रिश्चियन को हराया।
- डेनियल गार्सिया और द अनडिस्प्यूटेड किंगडम ने शेन टेलर प्रमोशंस के खिलाफ 8 मैन टैग टीम मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की।
- बिग बूम एजे, ऑरेंज कैसिडी और मार्क ब्रिस्को ने ट्रायोज मैच में जॉनी टीवी और MxM क्लेक्शन को मात दी।
मेन शो:
- सिंगल्स मैच में हैंगमैन पेज और MJF के बीच खतरनाक फाइट देखने को मिली। इस धमाकेदार मुकाबले में दोनों सुपरस्टार्स ने अपना सबकुछ झोंक दिया। वहीं, अंत में पेज ने MJF को बकशॉट लैरिएट देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।
- मोमो वटानावी को मर्सेडीज़ मोने के खिलाफ AEW TBS चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला। मोमो ने मुकाबले में मोने को हराने की अपनी पूरी कोशिश की। हालांकि, अंत में मर्सेडीज़ ने अपने प्रतिद्वंदी को मोने मेकर और बैंक स्टेटमेंट हिट करते हुए मैच जीत लिया।
- स्वर्व स्ट्रिकलैंड का नंबर वन कंटेंडर्स मैच में रिकोशे से सामना हुआ। इस मुकाबले में दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और प्रिंस नाना भी मुकाबले में दखल देते हुए दिखाई दिए। अंत में, स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने रिकोशे को बिग प्रेशर देकर जीत हासिल करते हुए AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जगह बना ली।
- काजूचिका ओकाडा ने ब्रॉडी किंग के खिलाफ मैच में AEW कॉन्टिनेंटल टाइटल डिफेंड किया। किंग ने मुकाबले में बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए ओकाडा के लिए बड़ी चुनौती पेश की। ब्रॉडी ने अंत में काजूचिका को कैननबॉल मूव देना चाहा। हालांकि, जापानी स्टार ने ब्रॉडी किंग के मूव को काउंटर करने के बाद उन्हें रेनमेकर हिट करते हुए टाइटल रन जारी रखा।
- बॉबी लैश्ले-शेल्टन बैंजामिन ने द आउटरनर्स के खिलाफ AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। लैश्ले-शेल्टन ने मुकाबले में ज्यादातर समय दबदबा बनाए रखा और अंत में इन दोनों स्टार्स ने आउटरनर्स के टर्बो फ्लॉयड को डबल टीम मूव देते हुए टाइटल रिटेन किया।
- टोनी स्टॉर्म ने मारिया मे के खिलाफ AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड की। यह काफी खतरनाक मुकाबला साबित हुआ और दोनों रेसलर्स ने चीजों का हथियार के रूप में इस्तेमाल करके एक-दूसरे का बुरा हाल कर दिया। टोनी और मारिया इस मैच में लहूलुहान भी हो गईं। धमाकेदार मुकाबले के बाद अंत में स्टॉर्म ने मे को हॉलीवुड एंडिंग बोर्ड में स्टार्म जीरो देकर जीत हासिल करते हुए टाइटल रन जारी रखा।
- कोनोसुके ताकेशिता ने कैनी ओमेगा के खिलाफ मैच में AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप दांव पर लगाई। उम्मीद के मुताबिक यह बेहतरीन मुकाबला साबित हुआ और दोनों सुपरस्टार्स के बीच कांटे की फाइट देखने को मिली। अंत में, कोनोसुके और कैनी एक-दूसरे को रोलअप के जरिए पिन करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। इस चीज में ओमेगा को कामयाबी मिली और वो नए AEW इंटरनेशनल चैंपियन बन चुके हैं।
- विल ऑस्प्रे और काइल फ्लेचर की स्टील केज मैच में भिड़ंत हुई। इस मुकाबले की शुरूआत से ही इन दोनों ने एक-दूसरे की हालत खराब करना शुरू कर दिया। विल मैच में लहूलुहान भी हो गए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अंत में काइल को हिडन ब्लेड और टाईगर ड्राइवर 91 देते हुए मैच जीत लिया।
- Revolution 2025 के मेन इवेंट में जॉन मोक्सली ने कोप (ऐज) के खिलाफ AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड की। जॉन और कोप के बीच जबरदस्त फाइट हुई और व्हीलर यूटा के दखल देने पर जे व्हाइट ने आकर उन्हें सबक सिखाया। क्रिश्चियन कॉन्ट्रैक्ट साइन करके मैच में शामिल हो गए। इससे जॉन की मुश्किलें बढ़ी लेकिन उन्होंने अंत में क्रिश्चियन को बुलडॉग चोक सबमिशन में जकड़कर अपना टाइटल रन जारी रखा।
- जॉन मोक्सली का बैकस्टेज प्रिंस नाना से कंफ्रंटेशन हुआ। ऑफिशियल्स ने दोनों को अलग किया और जल्द ही स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने मोक्सली पर अटैक करके शो का अंत कर दिया।