#2 अच्छी बात: टैग टीम टाइटल मैच
AEW का टैग टीम डिवीज़न शुरुआत से ही काफी अच्छा रहा है और आज कंपनी ने एक और उदाहरण दे दिया। रेवोल्यूशन में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एडम पेज और कैनी ओमेगा का सामना यंग बक्स से हुआ था।
यह पूरा मैच काफी बढ़िया था जहां दोनों टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच को जरूर 4.5 स्टार्स से ज्यादा रेटिंग्स मिलेगी। AEW की ताकत उनका टैग टीम डिवीज़न ही है।
#2 बुरी बात: AEW के अजीब कैरेक्टर
AEW के पास सारे अच्छे रेसलर्स है लेकिन बढ़िया कैरेक्टर न होने के कारण वह रेसलर्स अच्छा काम नहीं कर पाते हैं। कुछ ऐसा ही पीपीवी में भी देखने को मिला था। ऑरेंज कैसीडी बढ़िया रेसलर है लेकिन का गिमिक समझ के परे है।
कुछ ऐसा ही क्रिस स्टेटलैंडर के लिए भी कहा का सकता है। वह शानदार मैच लड़ती है लेकिन गिमिक उन्हें कमजोर दिखता है। AEW के सुपरस्टार्स के पास अजीब कैरेक्टर्स है, फैंस को यह चीज़ कम पसंद है। यह शो में साफ नजर आया।
ये भी पढ़ें:- 10 बातें जो आप शायद रोमन रेंस के बारे में नहीं जानते होंगे