AEW Revolution में WWE दिग्गज के डेब्यू और Jon Moxley के खतरनाक मैच के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़

WWE दिग्गज विलियम रीगल के AEW डेब्यू पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
WWE दिग्गज विलियम रीगल के AEW डेब्यू पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

AEW Revolution 2022 में धमाकेदार एक्शन देखने को मिला, जिसमें सीएम पंक (CM Punk) और जॉन मोक्सली (Jon Moxley) समेत अन्य सभी बेहतरीन रेसलर्स के मैचों ने फैंस को खूब प्रभावित किया। इस बीच मोक्सली का ब्रायन डेनियलसन (Bryan Danielson) के साथ खूनी संघर्ष भी हुआ, जिसमें WWE के एक पूर्व दिग्गज ने धमाकेदार अंदाज में डेब्यू कर सबको चौंका दिया है। ट्विटर पर Revolution 2022 की फैंस ने खूब सराहना की है, इसलिए आइए जानते हैं इस पीपीवी को फैंस ने किस तरीके की प्रतिक्रियाएं दी हैं।

AEW Revolution 2022 को ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं:

"एडम कोल और एडम पेज का मैच अच्छा रहा, लेकिन एक पीपीवी के मेन इवेंट के तौर पर अच्छा नहीं रहा। मुझे अभी भी लगता है कि जॉन मोक्सली और ब्रायन डेनियलसन के मैच को इवेंट को हेडलाइन करना चाहिए था, जिसमें विलियम रीगल का डेब्यू भी हुआ।"

"विलियम रीगल ने AEW को जॉइन कर ब्रायन डेनियलसन और जॉन मोक्सली के साथ टीम बनाई। ये देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा।"

"ब्रायन डेनियलसन और जॉन मोक्सली अब एक टीम हैं और विलियम रीगल उनके मैनेजर। क्या मैं एक अलग दुनिया में जी रहा हूं?"

"इस तरह की मांग किसी ने नहीं की थी, लेकिन विलियम रीगल, जॉन मोक्सली और ब्रायन डेनियलसन का 2022 में टीम बनाना सबसे अच्छी चीज़ों में से एक रही।"

"विलियम रीगल के आने से AEW में बैकस्टेज का माहौल बहुत बदलने वाला है।"

"विलियम रीगल ने क्राउड का दिल जीत लिया।"

"टोनी खान ने विलियम रीगल को साइन कर बहुत अच्छा कदम उठाया है। उन्हें जल्द ही ROH का जनरल मैनेजर बनाया जाना चाहिए।"

"AEW का विलियम रीगल को साइन करना सबसे अच्छे फैसलों में से एक है। एक व्यक्ति जिसने NXT को बहुत ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया हो, वो ROH के लिए और अन्य रेसलर्स को सीखने में बहुत मदद कर सकते हैं।"

"विलियम रीगल द्वारा लगे थप्पड़ के बाद जॉन मोक्सली को देखकर ऐसा लगा जैसे वो कोई मुसीबत मोल नहीं लेना चाहते। वहीं जब उन्होंने ब्रायन को थप्पड़ लगाया, तब ब्रायन को देख ऐसा लगा जैसे कोई पिता अपने बच्चे को डांट रहा हो और उन बच्चों को बाद में अहसास हुआ कि उन्होंने एक-दूसरे से लड़ाई कर बड़ी गलती की है।"