AEW Revolution 2024: AEW रेवोल्यूशन (Revolution 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट काफी जबरदस्त रहा। इसे WWE Hall of Famer स्टिंग (Sting) के रिटायरमेंट के लिए याद रखा जाने वाला है। इसके अलावा शो में कई अन्य जबरदस्त मैच भी देखने को मिले। जॉन मोक्सली (Jon Moxley), ब्रायन डेनियलसन (Bryan Danielson) और समोआ जो (Samoa Joe) जैसे बड़े रेसलर्स भी इवेंट का हिस्सा बने। इस आर्टिकल में हम AEW Revolution 2024 के नतीजों पर नज़र डालेंगे।AEW Revolution 2024 का प्री-शो:- बैंग बैंग सीजर गैंग ने 12 मैन टैग टीम मैच में जैफ जैरेट, जे लीथल, सतनाम सिंह, विली मैक और प्राइवेट पार्टी को हराया।- क्रिस स्टेटलैंडर और विलो नाईटइंगेल ने जूलिया हार्ट और स्काई ब्लू को टैग टीम मुकाबले में हराया।मुख्य शो:- AEW Revolution 2024 में क्रिश्चियन केज vs डेनियल गार्सिया (TNT चैंपियनशिप मैच)यह मैच काफी बढ़िया साबित हुआ। दोनों ने शानदार मूव्स का उपयोग किया। एक समय पर किलस्विच ने दखल देकर डेनियल गार्सिया पर हमला किया। क्रिश्चियन केज को इसका फायदा मिला। अंत में निक वैन ने इंटरफेयर किया और गार्सिया पर अटैक कर दिया। केज ने फायदा उठाकर अपना फिनिशर किलस्विच लगाया और पिन किया।नतीजा: क्रिश्चियन केज ने चैंपियनशिप रिटेन की View this post on Instagram Instagram Post- AEW Revolution 2024 में एडी किंग्सटन vs ब्रायन डेनियलसन (कॉन्टिनेंटल ट्रिपल क्राउन चैंपियनशिप मैच)मैच की शुरुआत धीमी रही और बाद में दोनों ने जबरदस्त स्ट्राइक्स का उपयोग किया। यह मैच लगभग 20 मिनट तक चला। एडी ने अंत में ब्रायन डेनियलसन के नी स्ट्राइक फिनिशर से खुद को बचाया और फिर उन्हें लैरिएट दिया। किंग्सटन ने पावरबॉम्ब लगाकर पिन किया।नतीजा: एडी किंग्सटन ने चैंपियनशिप रिटेन की और शर्त के अनुसार ब्रायन डेनियलसन ने उनसे हाथ मिलाया View this post on Instagram Instagram Post- ऑल स्टार स्क्रैंबल मैच (विजेता को भविष्य में AEW वर्ल्ड टाइटल मैच मिलेगा)क्रिस जैरिको, वार्डलो, पावरहाउस हॉब्स, मैग्नस, डांटे मार्टिन, लांस आर्चर, हुक और ब्रायन केज ने मैच में हिस्सा लिया। यह मुकाबला काफी मनोरंजक रहा और एडम कोल भी नज़र आए। वो वार्डलो का साथ देने के लिए रिंगसाइड पर मौजूद थे। अंत में वार्डलो के पास मोमेंटम था और उन्होंने मार्टिन पर पावरबॉम्ब लगाया। इसी के साथ पिन करके उन्होंने जीत हासिल की।नतीजा: वार्डलो की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Post- AEW Revolution 2024 में ऑरेंज कैसिडी vs रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग (इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच)शुरुआत में ही जबरदस्त बवाल मचा और फिर वो रिंगसाइड पर भी लड़ने लगे। मैच काफी बढ़िया रहा और अंत में ऑरेंज कैसिडी के मूव पर स्ट्रॉन्ग ने हार नहीं मानी। इसके बाद रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने एंड ऑफ हेडएक लगाया और पिन करके जीत हासिल की। स्ट्रॉन्ग ने अनडिस्प्यूटेड किंगडम के साथ सेलिब्रेट किया। काइल ओ'राइली ने चौंकाने वापसी की। किंगडम के साथ उन्होंने भी सेलिब्रेट किया। वो बाद में चले गए लेकिन उन्होंने फैक्शन की मर्चेंडाइज पहनने से इंकार किया।नतीजा: रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग नए AEW इंटरनेशनल चैंपियन बने View this post on Instagram Instagram Post- AEW Revolution 2024 में जॉन मोक्सली और क्लॉडियो कास्टगनोली vs FTRयह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी अच्छा रहा लेकिन इसे जरूरत से ज्यादा लंबा खींचा गया। बीच के कुछ मोमेंट्स ने काफी बोर किया। इसी बीच डैक्स हार्वुड लहूलुहान भी हुए। अंत में जॉन मोक्सली ने डैक्स पर बुलडॉग चोक पर लगाया और इसपर उन्होंने हार मान ली।नतीजा: जॉन मोक्सली और क्लॉडियो कास्टगनोली की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Post- टोनी स्टॉर्म vs डेओना पुर्राज़ो (AEW विमेंस चैंपियनशिप मैच)टोनी स्टॉर्म और डेओना पुर्राज़ो ने मैच की शुरुआत धीमे अंदाज में की। बाद में उन्होंने एक-दूसरे पर तगड़े मूव्स लगाए। दोनों पूर्व दोस्तों के बीच तालमेल बढ़िया रहा। एक समय पर डेओना ने टोनी को अपने सबमिशन द्वारा टैपआउट करने पर मजबूर किया लेकिन रेफरी का ध्यान लूथर पर था। दूसरी ओर मरिया मे ने दखल देने का प्रयास किया। डेओना ने उन्हें धराशाई किया। स्टॉर्म ने दखल का फायदा उठाकर पाइलड्राइवर लगाया और पिन किया।नतीजा: टोनी स्टॉर्म ने जीत के साथ चैंपियनशिप रिटेन की View this post on Instagram Instagram Post- AEW Revolution 2024 में विल ऑस्प्रे vs कोनोसुके ताकेशितायह मैच काफी तगड़ा साबित हुआ और काफी फास्ट पेस एक्शन देखने को मिला। विल ऑस्प्रे और कोनोसुके ताकेशिता दोनों ने ही एक-दूसरे की हालत खराब करने की कोशिश की। अंत में ऑस्प्रे ने कोनोसुके पर हिडन ब्लेड मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया। काइल फ्लेचर आए और अपने दोस्त विल के साथ सेलिब्रेट किया।नतीजा: विल ऑस्प्रे की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Post- समोआ जो vs हैंगमैन पेज vs स्वर्व स्ट्रिकलैंड (AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)यह ट्रिपल थ्रेट आसानी से शो का सबसे बढ़िया मैच साबित हुआ। मुकाबले में इंटरफेरेंस देखने को मिली और इसी बीच हैंगमैन पेज ने रेफरी पर हमला भी कर दिया। अंत में स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने हैंगमैन पर अपना फिनिशर लगाया। समोआ जो ने आकर स्वर्व को धराशाई किया और घायल पेज पर कोकिना क्लच लगाया। इसपर हैंगमैन ने हार मन ली।नतीजा: समोआ जो ने चैंपियनशिप रिटेन की View this post on Instagram Instagram Post- स्टिंग और डार्बी एलिन vs यंग बक्स (AEW टैग टीम चैंपियनशिप के लिए टोर्नेडो टैग टीम मैच)यह स्टिंग का रिटायरमेंट मैच रहा। उन्होंने जबरदस्त वीडियो पैकेज के बाद आखिर एंट्री की। स्टिंग के दोनों बेटों ने उनके पुराने लुक में एंट्री की। उन्होंने रिंग में आते ही यंग बक्स की हालत खराब की। एक समय पर यंग बक्स ने स्टिंग को स्टेज एरिया के पास मौजूद टेबल पर पटक दिया। डार्बी एलिन भी टेबल पर रखे कांच के ग्लास पर गिर गए। उनकी पीठ से खून निकलने लगा। बक्स ने स्टिंग को टेबल पर पटका और फिर कांच की शीट पर धकेला। निक और मैट जैक्सन ने रिक फ्लेयर और रिकी स्टीमबोट की भी हालत खराब कर दी। बक्स ने स्टिंग पर अपना फिनिशर लगाया लेकिन दिग्गज ने हार नहीं मानी। अंत में डार्बी ने मैट पर कॉफिन ड्रॉप लगाया और स्टिंग ने स्कॉर्पियन डेथ लॉक लगाकर जीत हासिल की। मैच के बाद स्टिंग और डार्बी ने भावुक होकर प्रोमो कट किया। इसी के साथ स्टिंग के 40 साल लंबे करियर का अंत हुआ। नतीजा: स्टिंग और डार्बी एलिन ने चैंपियनशिप रिटेन की View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Revolution 2024 का अंत हुआ।