AEW Revolution का सफलतापूर्वक अंत हो गया है। AEW ने पहले ही अपने Revolution पीपीवी के लिए बड़ी चीज़ों की घोषणा की थी। शो में कुल मिलाकर 9 मैचों का आयोजन किया गया था। इस दौरान एक मैच प्री-शो में देखने को मिला था। मेन कार्ड में लगभग सभी मैच अच्छे थे। मुख्य शो की शुरुआत में ही टैग टीम टाइटल्स के लिए मैच आयोजित किया गया था।इसके अलावा एक रोचक बैटल रॉयल मैच और लैडर मैच का आयोजन भी किया गया था। विमेंस चैंपियनशिप मैच ने उम्मीद से बेहतर काम किया और इससे हर कोई खुश था। साथ ही कुछ अन्य मुकाबलों को भी आयोजित किया गया, जो लंबे समय से देखने को मिलते आ रहे थे। साथ ही बिग मनी मैच का बुक किया गया था और इसका नतीजा भी रोचक रहा था।ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसीकुछ समय पहले Royal Rumble में बड़ी वापसी करने वाले WWE दिग्गज ने AEW में डेब्यू किया। साथ ही कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। इसके अलावा WCW दिग्गज ने कई सालों के बाद रिंग में कदम रखा और अपना जलवा बिखेरा। मेन इवेंट सबसे खास और धमाकेदार साबित हुआ। दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक्सप्लोडिंग बार्ब्ड वायर मैच में अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया।देखा जाए तो पूरा पीपीवी ही शानदार साबित हुआ। खैर, हम AEW Revolution पीपीवी के नतीजों और उनकी वीडियो हाइलाइट्स पर एक नजर डालने वाले हैं।- AEW Revolution में ब्रिट बेकर और इतोह ने रिहो और थंडर रोज़ा को हरायाMAKI ITOH IS ALL ELITE AND SHE IS SINGING HER ENTIRE ENTRANCE! #AEWRevolution pic.twitter.com/YCuGuOHMeb— ⌨️ Patches Chance 💖💜💙 (@patcheschance) March 8, 2021.@maki_itoh is here in Jacksonville, FL at @dailysplace for your #AEWRevolution buy-in.Watch the buy-in now - https://t.co/5x6GDljhCEOrder #AEWRevolution NOW via @brlive, @FiteTV (Intl), or any major provider. pic.twitter.com/10uN2JA246— All Elite Wrestling (@AEW) March 8, 2021ये भी पढ़ें:- 7 साल बाद WWE रिंग में वापसी करने वाले ऐज के दोस्त और दिग्गज ने AEW में डेब्यू कर चौंकायाGood evening, America. Your new ruler @maki_itoh is here. #AEWRevolution #BuyIn #TheBuyIn➡️ https://t.co/fqbprHfONr➡️ https://t.co/wrY0zFE3Jk pic.twitter.com/n3R43aNwUk— TDE Wrestling (@tde_gif) March 8, 2021It's a moodOrder #AEWRevolution NOW via @brlive, @FiteTV (Intl), or any major provider. pic.twitter.com/vpKP785eFM— All Elite Wrestling (@AEW) March 8, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।