#4 AEW में डेब्यू मैच हार जाए जॉन मोक्स्ली
इस बात की कोई उम्मीद नहीं है कि जॉन मोक्स्ली AEW में अपना पहला मैच हारेंगे। हालांकि यह तभी तक संभव है जब तक केनी ओमेगा अपना बदला लेने का मन नहीं बना लेते हैं। भले ही मोक्स्ली के मैच में बाधा पहुंचाई जाए, लेकिन हमारा मानना है कि उन्हें हराया नहीं जाना चाहिए।
जोई जनेला शानदार टैलेंट हैं, लेकिन मोक्स्ली को अपना पहला मैच जीतकर नए प्रमोशन पर सुपरस्टार बनने का मौका दिया जाना चाहिए। भले ही क्रिस जैरिको लैजेंड हैं, लेकिन वह भी मोक्स्ली के लेवल पर नहीं हैं।
#3 WWE को लेकर अनावश्यक चीजें ना करें
हमारे हिसाब से AEW समर्पित भाव वाले फैनबेस का प्रमोशन है और वो WWE को निशाने पर लेते रहे हैं। जब कोडी रोड्स ने डबल ऑर नथिंग पर ट्रिपल एच के थ्रोन को हथौड़े से तोड़ा था तो इससे पूरे विश्व में शोर हुआ था। यदि वह इसी तरह का कोई और कदम उठाते हैं तो इससे उनके ही शो की बेइज्जती होगी और लोग उन्हें घटिया समझना शुरु कर देंगे।
भले ही हमारा भी यही मानना है कि दो कंपनियों में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए, लेकिन हम नहीं चाहेंगे कि कोडी रोड्स अपनी हरकत को दोहराएं। जॉन मोक्स्ली द्वारा क्रिस जेरिको के शो पर अपने पिछले जॉब को बुरी तरह कोसना भी सही चीज नहीं थी।