AEW सुपरस्टार सीएम पंक (Cm Punk) ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो निकट भविष्य में पूर्व WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन उर्फ ब्रायन डेनियलसन के साथ टीम बनाने चाहेंगे। बता दें, पंक हाल ही में AEW Unrestricted पोडकास्ट पर मौजूद थे और इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया था कि कंपनी में अपने वर्तमान रन में वह किस AEW स्टार के साथ टीम बनाना चाहेंगे।इस प्रश्न का जवाब देते हुए पंक ने कहा कि वह ब्रायन डेनियलसन के साथ टीम बनाना पसंद करेंगे। इसके साथ ही पंक ने यह भी खुलासा किया कि WWE जॉइन करने से पहले वो ब्रायन के साथ टीम बनाने के काफी करीब आ गए थे।" मेरा मानना है कि उस प्रश्न के लिए कई जवाब मौजूद हैं लेकिन मैं ब्रायन डेनियलसन के साथ टीम बनाना चाहूंगा। मुझे नहीं पता कि इसके बारे में पहले किसी ने बात की है या नहीं लेकिन मेरे WWE के लिए रिंग ऑफ ऑनर छोड़ने से पहले हमलोग इस बात को लेकर चर्चा कर रहे थे कि टाइटल जीतने के बाद मुझे क्या करना है। उस वक्त हमलोग टीम बनाने के काफी करीब आ गए थे।"पंक ने AEW में ब्रायन टैग टीम बनाने को लेकर कहा-"वो एक ऐसी चीज थी जिस पर हम दोनों साथ मिलकर काम कर सकते थे। मेरा मानना है कि अभी भी ऐसा किया जा सकता है।"All Elite Wrestling@AEWThere’s a really good reason why @CMPunk won’t be watching his match vs @DarbyAllin. He tells @RefAubrey & @tonyschiavone24 on a new #AEWUnrestricted. #AEWRampage #AEWDynamite▶️ link.chtbl.com/AEW6:53 AM · Sep 30, 2021997124There’s a really good reason why @CMPunk won’t be watching his match vs @DarbyAllin. He tells @RefAubrey & @tonyschiavone24 on a new #AEWUnrestricted. #AEWRampage #AEWDynamite▶️ link.chtbl.com/AEW https://t.co/zhzQ5L21mVसीएम पंक और ब्रायन WWE में एक-दूसरे के खिलाफ फ्यूड में दिखाई दिए थे। वहीं, इसके कुछ साल बाद पंक, ब्रायन के साथ टीम बनाकर मैच लड़ते हुए भी दिखाई दिए थे। इस जोड़ी ने टीम के रूप में एक मैच Survivor Series 2013 में एरिक रोवन & ल्यूक हार्पर के खिलाफ लड़ा था।अब तक सीएम पंक का AEW करियरअगस्त के महीने में डेब्यू करने के बाद से ही सीएम पंक अभी तक AEW में दो फ्यूड्स में दिखाई दिए हैं। पंक का AEW में पहला फ्यूड डार्बी एलिन के खिलाफ देखने को मिला था और पंक ने All Out पीपीवी में डार्बी को मात दी थी। इसके बाद पंक टीम टैज के मेंबर पॉवरहाउस हॉब्स के साथ फ्यूड का हिस्सा बने और पंक ने पिछले महीने AEW Rampage में हुए मैच में हॉब्स को मात दी थी।