Brock Lesnar: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को इस जनरेशन के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक माना जाता है। समय-समय पर कई दिग्गज रेसलर्स उनकी तारीफ करते आए हैं और उस लिस्ट में अब मौजूदा AEW सुपरस्टार मैट हार्डी (Matt Hardy) का नाम भी जुड़ गया है। हार्डी ने हाल ही में प्रो रेसलिंग बिजनेस में 30 साल पूरे किए हैं और इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए उन्हें पूरे प्रो रेसलिंग यूनिवर्स से बधाई मिली।
अब The Extreme Life of Matt Hardy पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड पर हार्डी ने अपने महान करियर के बारे में बात की और ब्रॉक लैसनर के साथ काम को भी याद किया। उनका आखिरी ऑफिशियल मैच साल 2003 के एक SmackDown एपिसोड में हुआ था।
हार्डी ने बताया कि चाहे उनकी फाइट्स स्टोरीलाइन के हिसाब से स्क्रिपटेड होती थीं, लेकिन लैसनर की स्पीड और उनके आक्रामक स्टाइल को देख ऐसा प्रतीत होता था जैसे वो एक असली फाइटर हैं। उन्होंने बताया:
"मैंने आज तक रिंग में जितने रेसलर्स से फाइट की, उन सभी में से ब्रॉक सबसे बेहतरीन रहे। मैंने किसी रेसलर में आज तक इतनी तेजी, आक्रामकता और ताकत नहीं देखी है। मेरे आज तक सभी प्रतिद्वंदियों में से लैसनर सबसे खतरनाक एथलीट रहे।"
ब्रॉक लैसनर WWE में वापसी के बाद कुछ बड़ा करने वाले हैं
चूंकि विंस मैकमैहन ने कुछ समय पहले ही चेयरमैन पद से रिटायरमेंट ली है, इसलिए फैंस को इस बात की उम्मीद कम थी कि ब्रॉक लैसनर, Royal Rumble 2023 से पहले वापसी करेंगे। ट्रिपल एच अब क्रिएटिव हेड हैं और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार द बीस्ट को सऊदी अरब में होने वाले Crown Jewel 2022 के लिए बुक किया जाएगा।
Raw सीजन प्रीमियर में पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने वापसी कर बॉबी लैश्ले को कन्फ्रंट किया था। उन्हीं के अटैक के कारण द अलमाइटी को सैथ रॉलिंस के हाथों यूएस टाइटल गंवाना पड़ा। अब देखना दिलचस्प होगा कि WWE किस तरह लैश्ले और लैसनर की फ्यूड को बुक करती है। वहीं ये भी देखना दिलचस्प होगा कि लैसनर, Royal Rumble 2022 में लैश्ले के हाथों मिली हार का बदला पूरा कर पाते हैं या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।