"मुझे WWE से प्यार है"- AEW के मौजूदा स्टार ने वापसी की जताई इच्छा, 3 साल पहले कहा था अलविदा

Ujjaval
AEW स्टार की होगी वापसी? (Photo: WWE.com)
AEW स्टार की होगी वापसी? (Photo: WWE.com)

Saraya Wants Return WWE: पूर्व WWE स्टार सराया उर्फ पेज (Saraya aka Paige) इस समय AEW के लिए काम कर रही हैं। सराया ने पहले WWE में रहते हुए जबरदस्त सफलता हासिल की और कई फैंस उन्हें दोबारा कंपनी में आते हुए देखना चाहते हैं। अब सराया ने खुद WWE में वापस आने की इच्छा जता दी है।

Ad

Hall of Fame पॉडकास्ट पर थोड़े समय पहले ही सराया नज़र आईं। इसी बीच उनसे WWE में वापसी की संभावना पर सवाल किया गया। सराया ने बताया कि उन्होंने WWE छोड़कर AEW में जाने का फैसला अपने भाई को रेसलिंग में सफलता दिलाने के चलते लिया था। इस बीच उन्होंने क्लियर किया कि अगर उन्हें मौका मिलता है, वो तो WWE में वापसी जरूर करेंगी। उन्होंने कहा,

"हां, मुझे WWE से प्यार है। मेरे मन में उनके लिए कोई नकारात्मक भावना नहीं है। उन्होंने मुझे आगे बढ़ाया और मुझे कई बार बचाया। मैं उनकी काफी तारीफ करती हूं। किसी अन्य जगह (AEW) पर जाने का विचार इस कारण से आया क्योंकि मेरे भाई को आगे लाना बड़ी चीज थी। मैं उन्हें रेसलिंग में सफल होते हुए देखना चाहती थीं। मुझे WWE बहुत पसंद है और अगर उन्हें मुझसे कुछ चाहिए, तो मैं जरूर वहां जाना पसंद करूंगी। मुझे लगता है कि वहां (WWE) नहीं जाना मूर्खता होगी। अगर मुझे कुछ मजेदार करने का मौका मिलता है, तो मैं जरूर वहां जाऊंगी।"
Ad

पूर्व WWE स्टार सराया ने AEW में कब डेब्यू किया था?

सराया ने 2022 में WWE को अलविदा कहते हुए AEW में डेब्यू किया था और फैंस उन्हें देखकर बेहद खुश हो गए। WWE में वो WrestleMania 34 के बाद रिटायर हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने रिंग से पूरी तरह दूरी बना ली थी। AEW में उन्होंने इन-रिंग परफॉर्मर के रूप में कदम रखा। इसी बीच सराया को एक बार AEW विमेंस चैंपियन बनने का मौका भी मिला। बता दें कि All In 2023 में उन्होंने एक फैटल 4 वे मैच जीतकर इस टाइटल पर कब्जा किया था। इस समय सराया AEW में नज़र नहीं आ रही हैं और ब्रेक पर हैं। देखना होगा कि उनकी ऑल एलीट रेसलिंग में वापसी कब होती है, या वो कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद WWE में आती हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications