रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का WWE में बहुत बड़ा नाम हैं। AEW सुपरस्टार मैट हार्डी (Matt Hardy) ने इस बार दोनों सुपरस्टार्स को लेकर बड़ा बयान दिया। मैट हार्डी ने कहा कि अगर उन्हें इन दोनों के साथ काम करने का मौका मिलेगा तो काफी मजा आएगा। हार्डी ने ये भी कहा कि वो मौजूदा दौर में इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ मुकाबला करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।AEW दिग्गज मैट हार्डी ने दिया बहुत बड़ा बयानWrestleMania 38 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच टाइटल vs टाइटल मैच होगा। इस मैच पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी होंगी। WWE ने अभी तक इस राइवलरी को शानदार अंदाज में बिल्ड किया है। Bleacher Report से बात करते हुए AEW दिग्गज मैट हार्डी ने कहा,इस समय कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स मौजूद हैं। रोमन रेंस इनमें से एक है। इस समय बहुत अच्छा काम रोमन रेंस कर रहे हैं। अगर उनके साथ मेरा मुकाबला होगा तो फिर काफी मजा आएगा। लैसनर के साथ भी मुझे मौका मिलेगा तो मैं तैयार रहूंगा। लैसनर के साथ मेरा इतिहास पहले काफी शानदार रहा था। मैं दोबारा उनके लिए तैयार हूं।WWE on BT Sport@btsportwweOFFICIAL!!!!CHAMPION VS. CHAMPIONROMAN REIGNS VS. BROCK LESNAR #WrestleMania1:18 AM · Feb 20, 20221495292OFFICIAL!!!!CHAMPION VS. CHAMPIONROMAN REIGNS VS. BROCK LESNAR #WrestleMania https://t.co/Rx9cb4ZrjLWWE में मैट हार्डी ने बहुत अच्छा काम किया था। कई सालों से वो रेसलिंग की दुनिया में काम कर रहे हैं। AEW में भी वो अच्छा काम कर रहे हैं। वैसे लैसनर और रोमन रेंस के साथ सभी सुपरस्टार्स रिंग शेयर करना चाहते हैं।लैसनर पार्ट टाइमर के रूप में भी जबरदस्त काम अभी कर रहे हैं। यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में रोमन रेंस को 540 दिन से ज्यादा हो गए। उनका यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन कौन खत्म करेगा ये देखने वाली बात होगी। कहा जा रहा है कि WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। ऐसा होगा तो फिर रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन खत्म हो जाएगा। अब देखना होगा कि लैसनर और रोमन रेंस के मैच का अंत किस तरह होगा। पॉल हेमन का रोल भी इस राइवलरी में जबरदस्त रहेगा। फैंस को आने वाले कुछ हफ्तों में काफी मजा आएगा।