हाल ही में NXT का 25वां टेकओवर पीपीवी खत्म हुआ। यह शो काफी सफल रहा। NXT के हर पीपीवी हमेशा यादगार बन जाते हैं और इस बार का शो भी फैंस के ज़हन में हमेशा रहेगा।इस शो के दौरान एक बहुत चौंकाने वाली चीज़ हुई, जब एक AEW सुपरस्टार डॉक्टर ब्रिट बेकर NXT टेकओवर 25 देखने पहुंचीं। उस सुपरस्टार ने डबल और नथिंग में मैच लड़ा था और उस मैच को जीतने में भी सफल रही थीं।AEW का पहला पीपीवी डबल और नथिंग काफी ज्यादा खास रहा। इस शो का हर एक मैच देखने लायक था। AEW ने अपने पहले शो में WWE के साथ जंग का एलान कर दिया था। यह बात तो साफ थी कि WWE रॉ और स्मैकडाउन से AEW को टक्कर नहीं दे सकती थी। ये भी पढ़ें- पूर्व WWE चैंपियन को AEW फायर फेस्ट पे-पर-व्यू के पोस्टर से निकाला गयाट्रिपल एच ने भी कहा था कि इस बार का शो खास होगा। NXT ही AEW को रैसलिंग के मामले में टक्कर दे सकती थी। उन्होंने इस कार्य को बखूबी पूरा भी किया। शो के मेन इवेंट में NXT चैंपियनशिप के लिए एडम कोल और जोनी गार्गानो के बीच मैच हुआ था।इस मैच में AEW की सुपरस्टार ब्रिट बेकर भी दर्शकों में बैठी हुई थीं। दरअसल वह एडम कोल की गर्लफ्रैंड हैं और वह उनका मैच देखने के लिए WWE के इस इवेंट में गयी थीं। WWE ने जब स्टैफनी मैकमैहन की ओर कैमरा दिखाया था, तब वहां ब्रिट बेकर की भी झलक देखने को मिली थीं।The look that Britt Baker is shooting at Stephanie McMahon pic.twitter.com/htMG0PldjA— Sean Ross Sapp of Fightful.com (@SeanRossSapp) June 2, 2019आप स्टैफनी मैकमैहन की इस फोटो में बाईं ओर ब्रिट बेकर को देख सकते हैं। एडम कोल मैच जीतने वाले थें, शायद इसलिए उन्होंने अपनी गर्लफ्रैंड को बुलाया था।My favorite wrestler is now my favorite champion.♥️@AdamColePro— Britt Baker (@RealBrittBaker) June 2, 2019देखना रोचक होगा कि AEW और WWE के बीच की जंग में कौन विजेता बनेगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं