AEW सुपरस्टार जॉन मोक्सली (Jon Moxley) अगले महीने होने जा रहे Wrestling Revolver Show में माइक बेली (Mike Bailey) के खिलाफ ड्रीम मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। बता दें, माइक बेली इंडीपेंडेट सर्किट में मौजूद सबसे टैलेंटेड रेसलर्स में से एक हैं और साल 2022 में वो अब तक कई बेहतरीन मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं। माइक बेली के मिनोरू सुजुकी, जे व्हाइट, जोन्ह जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच फैंस को काफी पसंद आए थे।Wrestling REVOLVER@PWRevolverDAYTON UPDATEWe let Mox choose his opponent!Signed for 6/11#StrangerThangsat The Calumet Center in Dayton, OHLIVE on @FiteTV FIRST TIME EVER"Death Rider"Jon MoxleyVs."Speedball"Mike Bailey!TICKETS ON SALE NOW: thewrestlingrevolver.ticketbud.com/wrestling-revo…478118🚨DAYTON UPDATE🚨We let Mox choose his opponent!Signed for 6/11#StrangerThangsat The Calumet Center in Dayton, OHLIVE on @FiteTV FIRST TIME EVER"Death Rider"Jon MoxleyVs."Speedball"Mike Bailey!TICKETS ON SALE NOW: thewrestlingrevolver.ticketbud.com/wrestling-revo… https://t.co/ijp6Xrqwrmअब 31 वर्षीय माइक बेली शायद अपने करियर के सबसे बड़े मैच में जॉन मोक्सली (Jon Moxley) का सामना करते हुए दिखाई देंगे। यह मैच Wrestling Revolver के Strange Thangs शो में देखने को मिलेगा। यह इवेंट 11 जून को होने जा रहा है और प्रमोशन ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस मैच का ऐलान करते हुए खुलासा किया कि जॉन मोक्सली ने खुद माइक बेली को अपने प्रतिद्वंदी के रूप में चुना है। देखा जाए तो जॉन मोक्सली शायद ही कभी साधारण मैच देते हैं और माइक बेली का भी ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा है इसलिए फैंस इस मैच को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।AEW सुपरस्टार जॉन मोक्सली जल्द ही सैमी कैलिहन के साथ रीयूनाइट होंगेWrestling REVOLVER@PWRevolverBREAKINGIt's OFFICIALLY HAPPENING!?Signed for 7/9#CageOfHorrors@HorizonEventsC1LIVE on @FiteTV 10 YEARS IN THE MAKING DREAM MATCH.🗡️The Switchblades🗡️Jon Moxley & Sami CallihanVs.The WolvesDavey Richards & Eddie Edwards!🎟️thewrestlingrevolver.ticketbud.com/wrestling-revo…551181🚨BREAKING🚨It's OFFICIALLY HAPPENING!?Signed for 7/9#CageOfHorrors@HorizonEventsC1LIVE on @FiteTV 10 YEARS IN THE MAKING DREAM MATCH.🗡️The Switchblades🗡️Jon Moxley & Sami CallihanVs.🇺🇸The Wolves🐺Davey Richards & Eddie Edwards!🎟️thewrestlingrevolver.ticketbud.com/wrestling-revo… https://t.co/pU92wXda5Tमाइक बेली के खिलाफ मैच लड़ने के कुछ हफ्ते बाद 9 जुलाई को Wrestling Revolver के हॉरर शो में जॉन मोक्सली का सैमी कैलिहन के साथ रीयूनियन होने वाला है। बता दें, जॉन मोक्सली और सैमी कैलिहन की टीम को द स्वीचब्लेड्स के नाम से जाना जाता है और यह टीम इस शो में The Wolves के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई देगी।पहले इन दोनों सुपरस्टार्स का अक्टूबर 2021 में ही रीयूनियन होने वाला था लेकिन सैमी के चोटिल होने की वजह से प्लान में बदलाव करना पड़ा था। इसके अलावा जॉन मोक्सली AEW Double or Nothing में ब्रायन डेनियलसन, एडी किंग्सटन, प्राउड & पावरफुल के साथ मिलकर टैग टीम मैच में Jericho Appreciation Society का सामना करते हुए दिखाई देंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।