AEW सुपरस्टार जॉन मोक्सली (Jon Moxley) एक बार फिर रिंग में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बता दें, कुछ महीने पहले मोक्सली ने रेसलिंग से ब्रेक लेते हुए रिहैबिटिलेशन प्रोग्राम जॉइन किया था। वर्तमान GCW वर्ल्ड चैंपियन मोक्सली 23 जनवरी को हैमरस्टेन बॉलरूम में होमीसाइड (Homicide) का सामना करते हुए दिखाई देंगे।Pro Wrestling Overtime@ProOvertimeGCW Announcement: Homicide vs Jon Moxley at Hammerstein Ballroom on January 23rd.LFG!!!9:07 AM · Jan 2, 20224611GCW Announcement: Homicide vs Jon Moxley at Hammerstein Ballroom on January 23rd.LFG!!!अभी तक AEW की तरफ से मोक्सली की वापसी का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, यह बात कंफर्म हो चुकी है कि मोक्सली जनवरी में TNA लैजेंड के खिलाफ GCW चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं। TNA लैजेंड होमीसाइड ने GCW Die 4 में Do or Die Rumble मैच जीतकर GCW चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई है। बता दें, होमीसाइड ने कोगर को कॉप किला देकर मैच जीता था।Pro Wrestling Overtime@ProOvertime@MoxCrew2021 Mox is supposed to be back in AEW second week of Jan is what I'm hearing.GCW just had the match to determine his opponent for Hammerstein, so thinking it is on until Mox says it's not. Moxley is the GCW Champion.9:13 AM · Jan 2, 202242@MoxCrew2021 Mox is supposed to be back in AEW second week of Jan is what I'm hearing.GCW just had the match to determine his opponent for Hammerstein, so thinking it is on until Mox says it's not. Moxley is the GCW Champion.होमीसाइड AEW में भी नजर आ चुके हैं और बता दें, होमीसाइड ने AEW Rampage GrandSlam में मिनोरू सुजुकी & लांस आर्चर के खिलाफ मैच में जॉन मोक्सली & एडी किंग्सटन को जीतने में मदद की थी।AEW स्टार जॉन मोक्सली ब्रेक लेने से पहले कई रेसलिंग कंपनी में कम्पीट कर रहे थेरिहैबिटिलेशन प्रोग्राम में एंट्री लेने से पहले जॉन मोक्सली AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप एलिमिनेटर टूर्नामेंट में कम्पीट कर रहे थे। मोक्सली हील टर्न लेने के संकेत दे रहे थे लेकिन आधिकारिक तौर पर वो हील टर्न नहीं ले पाए थे। बता दें, जॉन मोक्सली, प्रेस्टन "10" वैंस को हराते हुए AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप एलिमिनेटर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना चुके थे। हालांकि, उन्हें इस टूर्नामेंट से हटाते हुए वापसी कर रहे मीरो को उनकी जगह शामिल किया गया था।मोक्सली NJPW में भी कम्पीट करते हुए दिखाई दे चुके हैं और बता दें, AEW में वैंस के खिलाफ मैच से पहले मोक्सली, एडी किंग्सटन के साथ टीम बनाकर NJPW Strong में भी दिखाई दिए थे। रीमैच में मोक्सली & किंग्सटन की टीम को मिनोरू सुजुकी & लांस आर्चर के खिलाफ हार मिली थी। वहीं, GCW में मोक्सली ने मैट कार्डोना को हराते हुए GCW चैंपियनशिप जीता था। GCW चैंपियन बनने के बाद मोक्सली इस टाइटल को निक गेज के खिलाफ डिफेंड कर चुके हैं।