फेमस AEW Superstar ने WWE दिग्गज Randy Orton के साथ रिंग में बिताए पलों को किया याद, बांधे तारीफों के पुल

फैंस को रैंडी ऑर्टन की वापसी का इंतजार है
फैंस को रैंडी ऑर्टन की वापसी का इंतजार है

WWE: रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) WWE इतिहास के सबसे बड़े और सफलतम सुपरस्टार्स में से एक हैं। यही कारण है कि उन्हें AEW सुपरस्टार मलाकाई ब्लैक (Malakai Black) से तारीफ मिलना कोई हैरानी की बात नहीं है। बता दें, मलाकाई ब्लैक AEW जॉइन करने से पहले WWE में एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) के रूप में परफॉर्म किया करते थे और साल 2021 में हुए बजट कट में उन्हें कंपनी द्वारा रिलीज कर दिया गया था।

Ad
Ad

मलाकाई ब्लैक AEW में हील फैक्शन हाउस ऑफ ब्लैक के लीडर हैं और इस फैक्शन में ब्लैक के अलावा ब्रॉडी किंग, बडी मैथ्यूज और जूलिया हार्ट मौजूद हैं। बता दें, हाउस ऑफ ब्लैक इस वक्त AEW वर्ल्ड ट्रायोज चैंपियंस बने हुए हैं। मलाकाई ब्लैक ने हाल ही में Undisputed पॉडकास्ट पर एक WWE हाउस शो के दौरान रैंडी ऑर्टन को ब्लैक मास मूव हिट करने को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा-

"मैं और रैंडी रिंग में गए और मैं बयां नहीं कर सकता कि वहां रैंडी ऑर्टन के साथ होना कैसा था जो कि रिंग जनरल होने के नाते एक कदम आगे हैं। वो सबकुछ जानते हैं और बॉडी का छोटा सा मूवमेंट भी। यह काफी हैरान करने वाला है कि रैंडी रिंग में कितने अच्छे हैं। इसके बाद हील किक का समय आया और मैंने उनपर यह मूव हिट किया, उन्होंने इसे शानदार बताया और वो गिर गए। मैं मेरी सबसे पसंदीदा कहानियों में से एक है।"

रैंडी ऑर्टन की अभी शायद WWE में वापसी नहीं होगी?

Ad

रैंडी ऑर्टन बैक इंजरी की वजह से करीब एक साल से ब्रेक पर हैं। Fightful Select की रिपोर्ट्स की माने तो शायद अभी रैंडी ऑर्टन की WWE में वापसी नहीं हो पाएगी। कई फैंस रैंडी ऑर्टन को SummerSlam 2023 का हिस्सा बनते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि, अभी तक यह कंफर्म नहीं किया गया है कि ऑर्टन इस इवेंट में दिखाई देंगे या नहीं।

बता दें, रैंडी ऑर्टन ब्रेक पर जाने से पहले मैट रिडल के साथ RK-Bro नाम की टीम का हिस्सा हुआ करते थे। रैंडी ऑर्टन ने ब्रेक पर जाने से पहले आखिरी मैच में द उसोज़ के हाथों अपनी Raw टैग टीम चैंपियनशिप गंवा दी थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications