"मेरी WWE में कभी वापसी नहीं होगी" - AEW के मौजूदा चैंपियन ने दिया चौंकाने वाला बयान

WWE, Mercedes Mone, Sasha Banks,
ट्रिपल एच WWE में साशा बैंक्स की वापसी नहीं करा पाए (Photo: WWE.com)

Mercedes Mone WWE Return: कई AEW स्टार्स के WWE जॉइन करने की अफवाहें सामने आ रही हैं। अब एक टॉप AEW सुपरस्टार ने दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में वापसी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि मर्सेडीज़ मोने (Mercedes Mone) हैं। बता दें, मर्सेडीज़ को WWE में साशा बैंक्स (Sasha Banks) के नाम से जाना जाता था। मोने शायद साल 2024 में AEW की सबसे बड़ी साइनिंग में से एक हैं।

Ad

मर्सेडीज़ मोने ने मार्च 2024 में इस रेसलिंग कंपनी को जॉइन किया था और उन्होंने बिना समय बर्बाद किए हुए Double or Nothing में अपने डेब्यू पर TBS चैंपियनशिप जीत ली थी। यही नहीं, मर्सेडीज़ Forbidden Door में स्ट्रॉन्ग चैंपियन भी बन गई थीं। रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि मोने को टोनी खान से स्पेशल ट्रीटमेंट मिल रही है और उन्हें प्राइवेट लॉकर रूम के साथ-साथ उनकी मदद के लिए सहायक का ग्रुप भी दिया गया है। मर्सेडीज़ मोने ने हाल ही में Breakfast Club AM को दिए इंटरव्यू में AEW से मिल रहे स्पेशल ट्रीटमेंट का जिक्र करके दावा किया कि उनकी शायद कभी WWE में वापसी नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा,

"जिस तरह AEW मुझे ट्रीट कर रही है...मुझे नहीं पता, मुझे नहीं लगता कि मेरी WWE में वापसी होगी। मेरी अभी AEW के साथ रिलेशनशिप काफी अच्छी है। मैं अपने सपनों को जी रही हूं। इंडस्ट्री में 14 साल बिताने के बाद यह सबसे अच्छी जगह है जहां मैं शारीरिक और मानसिक रूप से रही हूं और मैं नए सपने पूरे कर पा रही हूं। यह दुनिया में सबसे अच्छी फीलिंग है इसलिए AEW अभी मेरा घर है।"
Ad

AEW स्टार मर्सेडीज़ मोने ने WWE छोड़ने का बताया कारण

मर्सेडीज़ मोने ने WWE में साशा बैंक्स के रूप में सालों तक रेसलिंग की थी। हालांकि, उन्होंने साल 2022 में विंस मैकमैहन के साथ क्रिएटिव को लेकर हुए मनमुटाव के बाद कंपनी छोड़ने का फैसला किया था। उनके साथ नेओमी ने भी कंपनी छोड़ दी थी। हालांकि, नेओमी की WWE में वापसी हो चुकी है। मर्सेडीज़ ने इसी इंटरव्यू के दौरान WWE छोड़ने का कारण बताते हुए कहा,

"मैंने WWE कई कारणों से छोड़ा। उस वक्त मेरा चेयरमैन के साथ मनमुटाव हो गया था। मुझे उनका (विंस मैकमैहन) मुझसे बात करने का तरीका पसंद नहीं आया। मैंने फैसला कर लिया था कि यह आत्मा और दिल की सुनने का समय आ चुका है। इसके बाद मैंने WWE छोड़ दिया।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications