Fan Demands Mercedes Mone WWE Return: पूर्व WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स उर्फ मर्सेडीज़ मोने (Sasha Banks aka Mercedes Mone) के नाम से फैंस जरूर परिचित होंगे। वो मौजूदा समय में AEW का हिस्सा हैं और कई अलग-अलग प्रमोशन के लिए काम करती हुई नज़र आ रही हैं। मोने काफी सालों से बिजनेस में हैं और वो अब 33 साल की हो चुकी हैं। फैन ने उनसे जन्मदिन पर एक खास डिमांड कर दी है।मर्सेडीज़ मोने ने अपने जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम पर काफी सारी तस्वीरें पोस्ट की। इसमें एक पोस्ट में उन्होंने 33 साल की होने को लेकर बात की। इस फोटो पर फैंस ने उन्हें जन्मदिन के खास मौके पर शुभकामनाएं दी। मौजूदा AEW TBS चैंपियन की पोस्ट पर 1000 से ज्यादा कमेंट हैं और ज्यादातर प्रशसंकों ने उन्हें विश ही किया। कुछ ने खास डिमांड भी रखी। आप नीचे उनकी पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram Postएक फैन ने मर्सेडीज़ मोने की पोस्ट पर रोचक कमेंट किया। उन्होंने सबसे पहले मोने को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इसके बाद उस फैन ने मौजूदा AEW स्टार के प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने एक खास डिमांड भी सामने रख दी। उन्होंने मोने को दोबारा WWE में आने के लिए कह दिया और फिंगर्स क्रॉस रखने की बात कही। इसका अर्थ है कि वो उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि मौजूदा AEW TBS चैंपियन दोबारा WWE में वापसी जरूर करेंगी। फैन ने कमेंट करते हुए लिखा,"जन्मदिन की शुभकामनाएं। आप पूरी दुनिया में धमाकेदार काम कर रही हैं। क्या हम एक WWE रिटर्न देख सकते हैं? उम्मीद करता हूं।"आप नीचे फैन का कमेंट देख सकते हैं:मर्सेडीज़ मोने की पोस्ट पर फैन का कमेंट (Photo: Mercedes Mone Instagram)पूर्व WWE स्टार मर्सेडीज़ मोने इस समय तीन चैंपियनशिप होल्ड कर रही हैंमर्सेडीज़ मोने इस समय AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं लेकिन वो कई अलग-अलग प्रमोशन में काम कर रही हैं। वो मौजूदा AEW TBS चैंपियन हैं और काफी समय से टाइटल उनके पास है। इसके अलावा वो NJPW की स्ट्रॉन्ग विमेंस चैंपियनशिप भी होल्ड कर रही हैं। मोने मौजूदा RVP अनडिस्प्यूटेड ब्रिटिश चैंपियन भी बनी हुई हैं। देखना होगा कि मोने आगे किस तरह का प्रदर्शन करती हैं और उनका WWE में रिटर्न होता है, या नहीं। View this post on Instagram Instagram Post