MJF: मौजूदा AEW वर्ल्ड चैंपियन MJF इस समय प्रो-रेसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने अपने इन-रिंग और प्रोमो से फैंस का ध्यान खींचा है। हाल में ही उन्होंने जॉन सीना (John Cena) से मुलाकात की थी। अपनी इस मुलाकात को लेकर MJF ने एक बड़ा बयान दिया है।हाल में ही मौजूदा AEW चैंपियन MJF और 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना की मुलाकात 'The Iron Claw' मूवी के प्रीमियर के दौरान हुई थी। इस मुलाकात को लेकर MJF ने interview with SESCOOPS में बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें अपने बचपन के रोल मॉडल जॉन सीना से मिलकर कैसा लगा इस दौरान और MJF ने साफ किया कि वो इस बात के आभारी हैं कि उनकी मुलाकात जॉन सीना से हुई। इस दौरान जॉन सीना खुद उनसे मिलने आए थे, इससे बड़ी बात उनके लिए और कोई नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा,"मुझे नहीं लगता कि हमने जो बात की, उस पर चर्चा करना गलत है। लेकिन जॉन सीना मेरे पास खुद चलकर आए। उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं थी। ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि उन्हें मेरा काम पसंद हैं। उन्हें मेरा प्रोफेशनलिज्म पसंद आता है।"जॉन सीना को लेकर मौजूदा AEW चैंपियन MJF ने आगे कहा,"वो एक शानदार रोल मॉडल हैं। वो ये रोल मॉडल सिर्फ प्रोफेशन रेसलर्स के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोगों के लिए हैं। उन्होंने लोगों को सिखाया है कि मेहनत करना कितना जरूरी होता है।"जॉन सीना से हुई बातचीत को लेकर उन्होंने कहा,"हमने प्रो-रेसलिंग से एक्टिंग में उनके ट्रांसिशन को लेकर बात की। वो बेहद शानदार इंसान हैं, मेरे पास उनके खिलाफ कहने को कुछ भी नहीं है।"MJF ने AEW के साथ नहीं साइन किया है नया कॉन्ट्रैक्टMJF इस समय AEW चैंपियन हैं और उनका कंपनी के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट 1 जनवरी 2024 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में उनके कॉन्ट्रैक्ट को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं। इसी बीच उन्होंने इसको लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी कंपनी के साथ कोई और कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। View this post on Instagram Instagram Post