"मैंने नई डील साइन नहीं की"- AEW चैंपियन ने अपने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर दिया बड़ा बयान, दिग्गज की WWE में वापसी का उदाहरण रखा सामने

..
AEW वर्ल्ड चैंपियन ने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर दी अहम जानकारी
AEW वर्ल्ड चैंपियन ने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर दी अहम जानकारी

MJF: मौजूदा AEW चैंपियन MJF ने WWE को जॉइन करने के बारे में कई बार खुलकर बात की है। जल्द ही उनका All Elite Wrestling के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन के AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर अहम जानकारी दी गई है।

पिछले कुछ सालों में मौजूदा All Elite Wrestling वर्ल्ड चैंपियन MJF ने अपने प्रोमो और इंटरव्यूज़ में कई बार WWE को जॉइन करने की इच्छा जताई है। MJF का AEW के साथ मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट 1 जनवरी 2024 को खत्म हो रहा है।

हाल ही में SI Media podcast में बात करते हुए MJF ने खुलासा किया कि उन्होंने All Elite Wrestling के साथ कोई भी नई डील या कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने जैसी कोई चीज साइन नहीं की है। उन्होंने इन अफवाहों की तुलना पिछले कुछ सालों में आई कोडी रोड्स, सीएम पंक और टोनी खान की रिपोर्ट्स से की है। उन्होंने कहा,

"(कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बारे में) मैं वही बात कह रहा हूं। मैंने कभी झूठ नहीं कहा था। यह 1 जनवरी 2024 को खत्म हो रहा है। जब ऐसी अफवाहें बाहर आती हैं, उससे मुझे हंसी आती है क्योंकि मुझे याद है कि जब कोडी की सीक्रेट डील हुई थी और वो अचानक WWE में दिखे थे, तब भी ऐसी ही रिपोर्ट्स सामने आई थी। कुछ ऐसी ही चीजें सीएम पंक और टोनी खान के बारे में भी लीक हुई थीं। मेरे हिसाब से वही चीजें लीक होती हैं, जो लोग सच मानना चाहते हैं। मैं AEW को पसंद करता हूं, मैं AEW में ही रहना चाहता हूं। Worlds End प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद प्रोफेशनल चीजों को संभालने का समय होगा। अभी नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया गया है।"

WWE की जगह फिर से AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की आई थी खबर

कुछ समय पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि MJF ने All Elite Wrestling के साथ नए कॉन्ट्रैक्ट को साइन कर लिया है और वो 2027 तक टोनी खान की कंपनी के साथ बने रहेंगे। "Bidding War of 2024" एंगल केवल एक स्टोरीलाइन का हिस्सा था।

इस अफवाह पर लोगों का विश्वास तब और बढ़ गया, जब सभी को ऐसा लगने लगा कि MJF अपने आप को आगे बढ़ाने और All Elite Wrestling का फेस बनने के लिए दोनों टॉप रेसलिंग प्रमोशन्स को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करना चाहते थे। WWE में मौजूद सोर्स ने बताया था कि कंपनी में MJF को साइन करने के बारे में बात हुई थी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications