AEW Worlds End 2024 का फाइनल मैच कार्ड, भारत में कब कहां और कैसे लाइव देखें?

Ujjaval
AEW Worlds End में कई बड़े मैच होने वाले हैं (Photo: MJF, Claudio Castagnoli & Mercedes Mone Instagram)
AEW Worlds End में कई बड़े मैच होने वाले हैं (Photo: MJF, Claudio Castagnoli & Mercedes Mone Instagram)

AEW Worlds End 2024 Final Match Card: AEW का अगला बड़ा इवेंट वर्ल्ड्स एन्ड (Worlds End 2024) होने वाला है। इसके लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। पिछले साल World End ने फैंस का दिल जीत लिया था और इसी वजह से अब फैंस की उम्मीदें बढ़ चुकी हैं। AEW ने शो के लिए 11 मैच बुक किए हैं। इसमें से 3 प्री शो और 8 मुख्य शो में देखने को मिलेंगे। इसमें कुछ चैंपियनशिप मुकाबलों को भी जगह दी गई है। शो में जॉन मोक्सली, MJF, रिकोशे, काजूचिका ओकाडा समेत बड़े स्टार्स नज़र आएंगे। इस आर्टिकल में AEW World End पीपीवी की तारीख, लाइव प्रसारण और पूरे मैच कार्ड पर एक नज़र डालने वाले हैं।

Ad

AEW Worlds End 2024 का आयोजन कब और कहां होने वाला है?

AEW Worlds End 2024 का 28 दिसंबर (भारत में 29 दिसंबर) को आयोजन किया जाने वाला है। यह शो ऑर्लैंडो, फ्लोरिडा के एडिशनल फाइनेंसियल एरीना में होगा। यह Worlds End पीपीवी का दूसरा संस्करण है।

AEW Worlds End 2024 को भारत में फैंस कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं?

AEW Worlds End का भारत में 29 दिसंबर 2024 को लाइव प्रसारित किया जाएगा। इस शो का आनंद भारतीय फैंस सुबह 6:30 बजे से ले सकते हैं। बता दें कि भारत में यह शो Eurosport टीवी चैनल पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा ऑनलाइन Jio TV के माध्यम से भी इसे Eurosport पर देख सकते हैं।

AEW Worlds End 2024 का फाइनल मैच कार्ड इस प्रकार है:

प्री शो:

- जैफ जैरेट vs क्यूटी मार्शल

- टोनी स्टॉर्म vs लैला ग्रे

Ad

- आउटरनर्स और टॉप फ्लाइट vs लियो रश, एक्शन एंड्रेटी, ब्रायन केज और लांस आर्चर (8 मैन टैग टीम मैच)

मुख्य कार्ड

- विल ऑस्प्रे vs काइल फ्लेचर (कॉन्टिनेंटल क्लासिक टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच)

- काजूचिका ओकाडा vs रिकोशे (कॉन्टिनेंटल क्लासिक टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच)

- विल ऑस्प्रे या काइल फ्लेचर vs काजूचिका ओकाडा या रिकोशे (AEW कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए कॉन्टिनेंटल क्लासिक टूर्नामेंट का फाइनल मैच)

- MJF (c) vs एडम कोल (AEW Dynamite डायमंड रिंग के लिए मैच)

- कोनोसुके ताकेशिता (c) vs पावरहाउस हॉब्स (AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच)

- मर्सेडीज़ मोने vs क्रिस स्टेटलैंडर (AEW TBS चैंपियनशिप मैच)

- मरिया मे (c) vs थंडर रोज़ा (AEW विमेंस चैंपियनशिप के लिए तिजुआना स्ट्रीट फाइट मैच)

- जॉन मोक्सली (c) vs ऑरेंज कैसिडी vs हैंगमैन पेज vs जे वाइट (AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications