AEW Worlds End Results: 28 दिसंबर को AEW ने फ्लोरिडा में Worlds End पीपीवी का आयोजन किया और इसमें WWE दिग्गज ऐज उर्फ एडम कोपलैंड की वापसी हुई।। इस शो में कुल मिलाकर 11 मुकाबले देखने को मिले, जिसमें तीन मैच प्री-शो और 8 मैच मेन शो में हुए। AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप, विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप, इंटरनेशनल चैंपियनशिप, कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और TBS चैंपियनशिप के लिए मुकाबले देखने को मिले। आइए नज़र डालते हैं Worlds End में क्या-क्या हुआ: View this post on Instagram Instagram PostAEW Worlds End 2024 रिजल्ट्स: पूर्व WWE सुपरस्टार की जीतप्री-शो-) टोनी स्टॉर्म ने लैला ग्रे को पिनफॉल के जरिए हराया।-) जैफ जैरेट ने क्यूटी मार्शल को हराया।-) लियो रश, एक्शन एंड्रेटी और मर्डर मशीन्स ने 8 मैन टैग टीम मैच में द आउटरनर्स और टॉप फ्लाइट को हराया।मेन शो -) विल ऑस्प्रे और काइल फ्लेचर के बीच कॉन्टिनेंटल क्लासिक का सेमीफाइनल हुआ। ऑस्प्रे ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई।-) काजूचिका ओकाडा और रिकोशे के बीच कॉन्टिनेंटल क्लासिक का सेमीफाइनल हुआ। इस मैच में पूर्व WWE सुपरस्टार को हार मिली और ओकाडा की जीत हुई।-) AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मरिया मे को थंडर रोज़ा ने चैलेंज किया। मे ने जीत दर्ज करते हुए अपने टाइटल को रिटेन किया।-) AEW Dynamite रिंग के लिए MJF और एडम कोल के बीच मैच हुआ। MJF ने जीत दर्ज की और मैच के बाद उन्होंने कोल पर अटैक करना जारी रखा। इस बीच रॉड्रिक स्टॉन्ग और काइल ओ'राइली ने आकर उन्हें बचाया।-) इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए पावरहाउस हॉब्स ने कोनेसुके ताकेशिता को चैलेंज किया। ताकेशिता ने मैच जीतते हुए टाइटल रिटेन किया।-) TBS चैंपियनशिप के लिए मर्सेीडीज़ मोने और क्रिस स्टेटलैंडर के बीच मुकाबला हुआ। पूर्व WWE स्टार मोने ने जीत दर्ज की और अपनी बादशाहत को बरकरार रखा।-) AEW Continental चैंपियनशिप के लिए काजूचिका ओकाडा और विल ऑस्प्रे के बीच फाइनल हुआ। ओकाडा ने जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई। मुकाबले के बाद कैनी ओमेगा की वापसी हुई और ओकाडा को टाइटल दिया। View this post on Instagram Instagram Post-) AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए जॉन मोक्सली vs हैंगमैन पेज vs जे वाईट vs ऑरेंज कैसिडी के बीच मेन इवेंट में 4वे मैच देखने को मिला। यहां को मोक्सली को डेथ राइडर्स की मदद मिली और उन्होंने अपना टाइटल सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया। मैच के बाद FTR के साथ WWE दिग्गज एडम कोपलैंड की वापसी हुई। ऐज ने मोक्सली को स्पीयर से ढेर किया और बवाल मचाया।इसी के साथ AEW Worlds End का अंत देखने को मिला।