AEW WrestleDream Results: रेसलड्रीम (AEW WrestleDream) पीपीवी अब खत्म हो चुका है और यह इवेंट काफी ज्यादा धमाकेदार था। शुरुआत से लेकर अंत तक फैंस को काफी कुछ देखने को मिला। शॉकिंग हील टर्न, बड़े सुपरस्टार की वापसी और यहां तक कि नए चैंपियन भी इस शो में देखने को मिले। मेन इवेंट में ब्रायन डेनियलसन और जॉन मोक्सली के बीच AEW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला।इस शो में कुल मिलाकर 13 मुकाबले देखने को मिले। इसके अलावा MJF और एडम कोल की वापसी देखने को मिली। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने चौंकाने वाला फैसला लिया और प्रिंस नाना का साथ नहीं छोड़ा। एटलांटिस जूनियर, विल ऑस्प्रे, ब्रायन डेनियलसन जैसे सुपरस्टार्स की बादशाहत का अंत देखने को मिला। खैर, बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं All Elite Wrestling WrestleDream में क्या-क्या हुआ।AEW WrestleDream 2024 के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:प्री-शो -) ROH वर्ल्ड टीवी चैंपियनशिप के लिए एटलांटिस जूनियर को ब्रायन केज ने चैलेंज किया। अंत में केज ने एटलांटिस पर ड्रिल क्लॉ लगाया और पिन करते हुए यह चैंपियनशिप अपने नाम की।-) एना जे ने सिंगल्स मैच में हार्ले कैमरन को मात दी।-) अक्लमेड ने टैग टीम मैच में MxM कलेक्शन को हराया।-) 8 मैन टैग टीम मैच में ऑरेंज कैसिडी, काइल ओ'राइली और द आउटरनर्स ने द डार्क ऑर्डर और प्रीमियर एथलीट को शिकस्त दी।मेन शो-) हैंगमैन पेज और जे वाइट के बीच मैच के साथ मेन शो की शुरुआत हुई। वाईट ने पेज को ब्लेड रनर दिया और पिन करते हुए यह मैच अपने नाम किया। View this post on Instagram Instagram Post-) विलो नाईटइंगेल ने AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मरीया मे को चैलेंज किया। दोनों सुपरस्टार्स ने जीत दर्ज करने का पूरा प्रयास किया और मैच में कई जबरदस्त मूव्स भी देखने को मिले। अंत में मे ने स्टॉर्म जीरो हिट किया और जीत हासिल करते हुए टाइटल सफलतापूर्वक रिटेन किया। View this post on Instagram Instagram Post-) AEW TNT चैंपियनशिप के लिए जैक पैरी और कात्सुयोरी शिबाटा के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। पैरी ने अंत में स्लीपर होल्ड से खुद को बचाया और शिबाटा को पिन करते हुए यह मैच जीत लिया। मैच के बाद पैरी ने शिबाटा पर अटैक करना जारी रखा और तभी डेनियल गार्सिया ने आकर उन्हें बचाने का प्रयास किया। इसी बीच MJF का म्यूजिक बजा और उन्होंने वापसी करते हुए गार्सिया पर अटैक किया। उन्होंने बताया कि उन्हें डायमंड रिंग वापस मिल गई है। इस बीच पूर्व WWE सुपरस्टार एडम कोल की भी शॉकिंग वापसी हुई और उन्होंने गार्सिया को बचाया। View this post on Instagram Instagram Post-) विल ऑस्प्रे, रिकोशे और कोनोसुके ताकेशिता के बीच AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए थ्री वे मैच देखने को मिला। इन तीनों जबरदस्त रेसलर्स के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। मैच के दौरान काइल फ्लेचर ने ऑस्प्रे को धोखा दिया और उनके ऊपर स्क्रूड्राइवर से अटैक किया। ताकेशिता ने ऑस्प्रे पर जंपिंग नी हिट किया और पिन करते हुए यह टाइटल जीता। View this post on Instagram Instagram Post-) स्वर्व स्ट्रिकलैंड की वापसी हुई और इस बीच प्रिंस नाना, MVP और शैल्टन बेंजामिन भी रिंग में मौजूद थे। स्ट्रिकलैंड ने साफ किया कि वो प्रिंस नाना के साथ ही रहेंगे और उनका MVP को जॉइन करने का इरादा नहीं है। इसके बाद बेंजामिन ने कहा कि या तो आप उनके साथ हैं या फिर खिलाफ। इसके बाद ऑफिशियल ने आकर उन्हें अलग किया। View this post on Instagram Instagram Post-) होलोग्राम और द बीस्ट मोर्टस के बीच 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच देखने को मिला। होलोग्राम ने पहला फॉल हासिल किया और इसके बाद बीस्ट मोर्टस स्कोर को बराबरी पर लेकर आए। अंत में होलोग्राम ने स्पिनिंग सिटआउट पावरबॉम्ब हिट करते हुए यह मैच 2-1 से जीत लिया।-) ब्रोडी किंग और डार्बी एलिन के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। किंग ने एलिन को कड़ी टक्कर दी और मैच में एक्शन की कमी नहीं थी। अंत में एलिन ने किंग को कॉफिन ड्रॉप देकर पिन करते हुए यह मुकाबला जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post-) यंग बक्स को AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द प्राइवेट पार्टी ने चैलेंज किया। बक्स ने कैसिडी पर टीके ड्राइवर हिट किया और शानदार तरीके से अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।-) क्रिस जैरिको ने मार्क ब्रिस्को को ROH वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। अंत में मार्क ने दिग्गज पर जे ड्रिलर लगाया और पिन करता हुए अपना टाइटल सफलतापूर्वक रिटेन किया। View this post on Instagram Instagram Post-) ब्रायन डेनियलसन और जॉन मोक्सली के बीच मेन इवेंट में AEW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। इस मैच में मरीना शफीर ने दखल देने का पूरा प्रयास किया। ब्रायन और जॉन ने एक दूसरे पर अपना गुस्सा निकाला और जीत हासिल करने की कोशिश की। अंत में मोक्सली ने ब्रायन डेनियलसन को पाइलड्राइवर दिया और फिर उन्हें सबमिशन में जकड़ लिया। ब्रायन फेडआउट हो गए और मोक्सली ने वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया। View this post on Instagram Instagram Postमैच के बाद पैक, शफीर और क्लॉडियो कास्टगनोली ने रिंग में जॉन मोक्सली को जॉइन किया। व्हीलर यूटा और डार्बी एलिन ने आकर ब्रायन को बचाने का प्रयास किया। हालांकि, यूटा ने हील टर्न लेते हुए एलिन पर रनिंग नी लगाई। इसके बाद ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब ने एलिन के हाथों को रोप्स से बांध दिया। यूटा ने बैग की मदद से ब्रायन को होल्ड में जकड़ लिया और उन्हें मुश्किल में डाल दिया। प्राइवेट पार्टी और जैफ जैरेट ने आकर उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद मोक्सली ने डेनियलसन के गर्दन पर चेयर सेट की और कास्टगनोली ने स्टॉम्प हिट किया। आखिरकार ऑफिशियल और सुपरस्टार्स मिलकर हील टीम को भगाने में कामयाब हुए। एलिन के हाथ को खोला गया और मेडिकल टीम ने ब्रायन को चेक किया, वो उन्हें स्ट्रेचर पर लेकर गए। इसी के साथ WrestleDream का अंत देखने को मिला।