Michin Makes Fun Shelton Benjamin: WWE और AEW दोनों ही रेसलिंग जगत की दो सबसे बड़ी कंपनी है। दोनों प्रमोशन एक-दूसरे से बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। इन कंपनी में मौजूद स्टार्स के बीच भी प्रतियोगिता रहती हैं लेकिन ऐसे रेसलर्स हैं, जो अलग-अलग कंपनी में होने के बावजूद बहुत अच्छे दोस्त हैं। उनमें से AEW के शेल्टन बैंजामिन (Shelton Benjamin) और WWE की मीचीन (Michin) हैं।
शेल्टन बैंजामिन और मीचीन के बीच सोशल मीडिया पर राइवलरी काफी ज्यादा फेमस है। दोनों एक-दूसरे की बेइज्जती करने और निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। कुछ ऐसा ही अब दोबारा हुआ है। शेल्टन बैंजामिन ने AEW Dynamite के हालिया एपिसोड में बॉबी लैश्ले के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया।
शेल्टन बैंजामिन अपनी इस जीत से बेहद खुश नज़र आए और उन्होंने मीचीन को टाइटल के साथ अपनी फोटो भेजी। उन्होंने WWE स्टार को चिढ़ाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें मजेदार अंदाज में करारा जवाब मिल गया। मीचीन ने उन्हें मैसेज के जवाब में 'चोर' कहा। उन्होंने इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और यहां पर शेल्टन की जीत पर आश्चर्य जताया। उन्होंने कैप्शन में लिखा,
"शेल्टन बैंजामिन को आखिर एक जीत मिल गई?"
आप नीचे मीचीन की यह मजेदार पोस्ट देख सकते हैं:
AEW में शेल्टन बैंजामिन अपने पूर्व WWE पार्टनर्स के साथ ही काम कर रहे हैं
शेल्टन बैंजामिन ने WWE में MVP और बॉबी लैश्ले के साथ मिलकर हर्ट बिजनेस के तौर पर काम किया था। यह ग्रुप काफी ज्यादा सफल रहा लेकिन उन्हें जल्द ही अलग कर दिया गया। बाद में उनका कभी रीयूनियन नहीं हुआ। शेल्टन को WWE ने रिलीज कर दिया। बाद में बॉबी लैश्ले और MVP ने भी कंपनी को छोड़ दिया। तीनों ने AEW में एक-एक करके कदम रखा और एक बार फिर उनका रीयूनियन देखने को मिल गया।
बॉबी लैश्ले, शेल्टन बैंजामिन और MVP अभी हर्ट सिंडिकेट नाम के ग्रुप में साथ हैं। कुछ समय पहले ही MVP ने बताया था कि लैश्ले और बैंजामिन के लक्ष्य पर टैग टीम टाइटल हैं। Dynamite के हालिया एपिसोड में उन्होंने प्राइवेट पार्टी का सामना किया और उन्हें पराजित करके AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।