AEW: AEW x NJPW Forbidden Door 2023 इवेंट काफी जबरदस्त रहा। इस शो को शानदार रेसलिंग और बेहतरीन स्पॉट्स के लिए याद रखा जाएगा। फैंस की प्रतिक्रियाएं शो को लेकर अलग-अलग रही। ज्यादातर लोगों को शो पसंद आया लेकिन मेन इवेंट मैच को लेकर निराशा साफ तौर पर देखी जा सकती थी।
काज़ूचिका ओकाड़ा और ब्रायन डेनियलसन के मेन इवेंट मैच की आलोचना हुई। इस आर्टिकल में हम AEW x NJPW Forbidden Door 2023 को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालने वाले हैं।
AEW x NJPW Forbidden Door 2023 को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं
(कुल मिलाकर Forbidden Door अच्छा इवेंट था। विल ऑस्प्रे vs कैनी ओमेगा, फैटल 4 वे और 10 मैन टैग टीम मैच शो के सबसे बढ़िया मुकाबले थे। हिरोशी तानाहाशी और MJF का मैच उतना खास नहीं था। IWGP हैवीवेट टाइटल मैच का अंत अजीब तरह से हुआ और मेन इवेंट मैच ने सही मायने में मुझे निराश किया लेकिन यह एक अच्छा इवेंट था। मैं All In का इंतजार नहीं कर सकता।)
(Forbidden Door एक प्रोफेशनल रेसलिंग शो की परिभाषा है। मैं अच्छी रेसलिंग का फैन हूँ और मेरा पैसा वसूल हो गया। मैंने इसी चीज़ की मांग की थी और यह बढ़िया शो था।)
(Forbidden Door का अंत खराब रहा। विल ऑस्प्रे vs कैनी ओमेगा शो का सबसे अच्छा मैच था।)
(मैं ईमानदारी से बताऊं, तो काज़ूचिका ओकाड़ा और ब्रायन डेनियलसन का मैच अच्छा था लेकिन विल ऑस्प्रे और कैनी ओमेगा के मुकाबले ने फैंस का दिल जीता।)
(काज़ूचिका ओकाड़ा vs ब्रायन डेनियलसन मैच ठीक था लेकिन उतना भी बढ़िया नहीं था।)
(मुझे नहीं पता कि ब्रायन डेनियलसन और काज़ूचिका ओकाड़ा के मैच के अंत के बारे में कैसा महसूस करना चाहिए लेकिन यह इवेंट काफी शानदार था।)
(सीएम पंक को पूरे एरिना द्वारा बू का सामना करना पड़ा।)
(सीएम पंक और सातोशी कोजिमा के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला।)
(जॉन मोक्सली हमेशा ही रिंग में शानदार काम करते हैं और मैं कभी उन्हें देखकर थका नहीं हूँ। वो मेरे पसंदीदा हैं।)
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।