AEW x NJPW Forbidden Door 2024 का पूरा मैच कार्ड: Jon Moxley समेत कई दिग्गज आएंगे नज़र

Ujjaval
AEW x NJPW Forbidden Door इवेंट रोचक रहेगा (Photo: allelitewrestling.com)
AEW x NJPW Forbidden Door इवेंट रोचक रहेगा (Photo: allelitewrestling.com)

AEW x NJPW Forbidden Door 2024 Match Card: AEW का अगला इवेंट Forbidden Door 2024 है। इस शो का आयोजन AEW और NJPW मिलकर कर रहा है। दोनों ही प्रमोशन्स के कई बड़े रेसलर्स शो में हिस्सा लेने वाले हैं। यह शो 30 जून 2024 को एल्मोंट, न्यू यॉर्क के UBS एरीना में देखने को मिलेगा। शो के लिए अभी तक AEW द्वारा 13 मैचों का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया गया है।

Ad

इसमें से 10 मैच मुख्य कार्ड में देखने को मिलेंगे और 3 मुकाबले प्री-शो के लिए बुक किए गए हैं। AEW ने इस बार मैच कार्ड को बेहतर बनाने पर पूरी तरह से ध्यान दिया। AEW के साथ-साथ NJPW के लगभग सभी मुख्य रेसलर्स शो का किसी न किसी तरह से हिस्सा जरूर बनते हुए नज़र आएंगे। इस आर्टिकल में हम AEW x NJPW Forbidden Door 2024 इवेंट के पूरे मैच कार्ड पर एक नज़र डालने वाले हैं।


AEW Forbidden Door 2024 का पूरा मैच कार्ड

प्री-शो

- क्रिस स्टेटलैंडर और मोमो वैतानाबे vs विलो नाईटइंगेल और ताम नकानो (टैग टीम मैच)

- मरिया मे vs सराया (विमेंस ओवेन हार्ट कप टूर्नामेंट के पहले राउंड का मैच)

- Los Ingobernables de Japon vs लूचा ब्रदर्स और मिस्टिको (सिक्स मैन टैग टीम मैच)

मुख्य शो:

- MJF vs हेचिकेरो

- ऑरेंज कैसिडी vs ज़ैक सेबर जूनियर

- क्रिस जैरिको, बिग बिल और जैफ कॉब vs समोआ जो, हुक और कात्सुयोरी शिबाटा (सिक्स मैन टैग टीम मैच)

- काजूचिका ओकाडा और यंग बक्स vs हिरोशी तानाहाशी और द अक्लेम्ड (सिक्स मैन टैग टीम मैच)

- ब्रायन डेनियलसन vs शिंगो तकागी (मेंस ओवेन हार्ट कप टूर्नामेंट के पहले राउंड का मैच)

- मर्सेडीज़ मोने vs स्टैफनी वक्वेर (विनर टेक्स ऑल AEW TBS चैंपियनशिप और NJPW स्ट्रॉन्ग विमेंस मैच)

- कोनोसुके ताकेशिता vs जैक पैरी vs लियो रश vs एल फैंटासमो vs मार्क ब्रिस्को vs डांटे मार्टिन (खाली AEW TNT चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच)

- टोनी स्टॉर्म (c) vs मिना शिराकावा (AEW विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)

- जॉन मोक्सली (c) vs तैत्सुया नाइटो (IWGP वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच)

- स्वर्व स्ट्रिकलैंड (c) vs विल ऑस्प्रे (AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच)

AEW का अभी Collision और Rampage बाकी है। ऐसे में कंपनी द्वारा अगले पीपीवी के लिए कुछ अन्य मैच भी बुक किए जा सकते हैं। वैसे अगर सभी मैचों को पर्याप्त समय दिया गया, तो जरूर यह शो देखने लायक बन जाएगा और कुल मिलाकर AEW को ही बहुत बड़ा फायदा मिलेगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications