जैसा की अनुमान लगाया जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर UFC में डेनियल कॉर्मियर के खिलाफ UFC 226 में लड़ने वाले हैं, हालांकि फाइट पक्की नहीं हुई है। इसी के साथ WWE के सुपरस्टार बॉबी लैश्ले भी MMA का रुख कुछ महीनों के बाद कर सकते हैं।
कुछ साल पहले बॉबी लैश्ले ने बैलाटोर में आखिरी फाइट की थी। ये फाइट जोश अपैल्ट के खिलाफ थी। लैश्ले ने MMA में 16 फाइट लड़ी है जिसमें उन्हें 2 में हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि रैसलमेनिया 35 में लैश्ले को फिन बैलर के डीमन किंग अवतार ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में हरा दिया था। लैश्ले ने साल 2018 में WWE में वापसी की और कई अच्छे मैच लड़े। इस दौरान उनका सामना रोमन रेंस से भी हुआ।
हॉल ऑफ फेम के वक्त बॉबी लैश्ले ने स्काई स्पोर्ट्स से बात की और कहा कि MMA में उनकी कुछ फाइट बाकी है। उन्होंने ये भी बताया कि बैलाटोर के साथ वो अभी भी कॉन्ट्रैक्ट में है और शायद समरस्लैम के बाद वो इनको पूरी करें।
मुझे लगता है कि मैं अभी कुछ और फाइट लड़ सकता हूं। मैं अभी भी कॉन्ट्रैक्ट में हूं और शायद मैं वहां जा सकता हूं। अगर मैं वहां गया तो जरुर मैं लड़ना पसंद करुंगा। मैरे शरीर 100 % ठीक है और मैं शायद समरस्लैम के बाद MMA में जा सकता हूं।
गौरतलब है कि बॉबी लैश्ले कई बार इंटरव्यू में बोल चुके हैं कि उन्हें रिंग में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ना है लेकिन WWE में अभी तक ये संभव नहीं हो पाया। लैश्ले ने जबसे वापसी की हैं उन्हें कंपनी ने अच्छा पुश दिया है, फिलहाल उनके साथ अभी लियो रश हैं जो अच्छा काम कर रहे हैं, देखना होगा कि बॉबी लैश्ले WWE से कब जाते हैं और MMA में उनकी फाइट का क्या होता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
.