कई महीनों से चली आ रही अफवाहों को खत्म करते हुए एजे स्टाइल्स ने कंपनी के साथ अपने स्टेटस को साफ कर दिया है। स्टाइल्स ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए बताया कि उन्होंने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है और उनकी यह घोषणा काफी खूबसूरत तरीके से की गई थी।'द वाइपर' रैंडी ऑर्टन के साथ अपने ड्रीम रैसलमेनिया मैच के कंफर्म होने के बाद अब स्टाइल्स ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि प्रो रैसलिंग में उनका भविष्य अगले कुछ सालों तक WWE के साथ ही जुड़ा हुआ है। स्टाइल्स ने ट्विटर का सहारा लिया और इस घोषणा को वह जितने बेहतर तरीके से कर सकते थे उन्होंने उससे भी बेहतर तरीके से किया।स्टाइल्स ने बताया कि उनके परिवार में एक नया सदस्य आया है और वह हाल के समय में न्यू जापान प्रो रैसलिंग या रिंग ऑफ ऑनर वापस नहीं जा रहे हैं और ना ही वह AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रहे हैं। स्टाइल्स के परिवार में आने वाले नए सदस्य के बारे में हम क्या कह सकते हैं? यह काफी सुंदर और प्यारा है।This is the newest member of my family. Also, I’ve signed a new contract with the WWE. What a cute little guy. pic.twitter.com/PNqh9shgTH— AJStyles.Org (@AJStylesOrg) March 18, 2019एजे स्टाइल्स ने 2016 में 30 लोगों के रॉयल रंबल मैच में एंट्री लेते हुए अपना WWE डेब्यू किया था। स्टाइल्स के डेब्यू के समय उन्हें जो चीयर मिला था वह WWE इतिहास में शायद ही किसी रैसलर को मिला होगा। पूरा WWE यूनिवर्स चाहता था कि एजे स्टाइल्स उनके प्रमोशन में आएं और 2016 में उनकी इच्छा पूरी हुई।WWE आने के बाद से स्टाइल्स ने काफी उतार-चढ़ाव देखे। अपने पहले साल में ही उन्हें जॉन सीना, रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ जैसे सुपरस्टार्स के साथ रिंग शेयर करने का मौका मिला। उसी साल स्टाइल्स ने डीन एम्ब्रोज़ को हराते हुए WWE चैंपियनशिप भी जीती थी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं