क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में एजे स्टाइल्स ने WWE चैंपियनशिप को जिंदर महल के खिलाफ सफलतापूर्क डिफेंड किया। इन दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला और यहां तक कि इस मैच को जिंदर महल के करियर के बेस्ट मैच में से एक भी कहा गया। इस शानदार मैच के बाद टॉकिंग स्मैक में बात करते हुए एजे स्टाइल्स ने कुछ बड़े बयान देते हुए कहा, "मेरे हिसाब से जिंदर महल को उनका मौका मिल गया है, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अब उन्हें किसी और चैंपियनशिप के लिए कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि WWE टाइटल के लिए मौका नहीं मिलने वाला।"
इसके बाद उनसे पूछा गया कि आप अपने अगले प्रतिद्वंदी के रूप में किसको देख रहे हैं? इसके जवाब में एजे ने कहा, "हर कोई मेरे टाइटल के पीछे आना चाहेगा। मुझे नहीं पता कि मेरा अगला दुश्मन कौन होगा, लेकिन मैं हर एक चुनौती के लिए तैयार हूं।" इसे भी पढ़ें: Clash of Champions में चैंपियनशिप मैच हारने के बाद अब जिंदर महल के लिए आगे क्या ? आपको बता दें कि सर्वाइवर सीरीज से कुछ हफ्ते पहले ही उन्होंने स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में जिंदर महल को हराकर दूसरी बार WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। इसके बाद उनका सामना सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ चैंपियन vs चैंपियन मैच में हुआ था, जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार था। हालांकि जिंदर महल के खिलाफ टाइटल डिफेंड करने के बाद अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि आखिर WWE महल और स्टाइल्स को किस तरह से बुक करती है। खासकर इस बात को ध्यान में रखना होगा कि इंडिया टूर के खत्म होने के बाद अभी के लिए महल के लिए कोई भी खास स्टोरीलाइन नजर नहीं आ रही है, तो उन्हें आगे जाते हुए बुक करना कंपनी के लिए एक बड़ी चुनौती होने वाली है।