Clash of Champions में चैंपियनशिप मैच हारने के बाद अब जिंदर महल के लिए आगे क्या ?

रैसलिंग वर्ल्ड में सबको काफी हैरानी होती अगर WWE चैंपियनशिप को जिंदर महल एक बार फिर अपने नाम कर लेते। अगर आप किसी से भी बात करते हैं, चाहे वो बहुत बड़ा रैसलिंग फैन ही क्यों ना हो, वो तक ये अंदाजा नहीं लगा सकता कि जिंदर इतने समय तक चैंपियन बने रह पाएंगे। दरअसल काफी बड़ा सरप्राइज देखने को मिला, जब एजे स्टाइल्स ने लंदन में हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में जिंदर महल को हराकर WWE चैंपिनशिप को अपने नाम किया था। WWE चैंपियनशिप को खोने को बाद काफी लोगों ने सोचा कि अब द मॉर्डन डे महाराजा के लिए अगला पड़ाव क्या होगा? जिंदर महल का WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स के साथ ये दोबारा मैच हुआ थामैच के काफी देर तक चलने के कारण कई लोग महल के जीतने की उम्मीद लगा रहे थे। हालांकि अंत में जीत स्टाइल्स की ही हुई। इसे भी पढ़ें: जिंदर महल को WWE चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में हराने के बाद एजे स्टाइल्स का बड़ा बयान UK में जिंदर महल द्वारा टाइटल हारने के बाद ये कुछ हफ्ते उनके लिए काफी मुश्किल थे। बेल्ट को हासिल करने के लिए उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। WWE यूनिवर्स को जिंदर के विदेशी होने और अलग तरह से दिखने पर कई बातें सुनने को मिली थी। क्या वो इस टॉर्चर को भविष्य में सहते रहेंगे या फिर ये सब उनके टाइटल जीतने की उम्मीदों के साथ खत्म हो जाएगा। उनके पास US टाइटल को चैलेंज करने का भी मौका है, लेकिन ये टाइटल अमेरिका के रैसलर के पास है। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में डॉल्फ ज़िगलर ने यूएस चैंपियनशिप को हासिल किया, जिसे पाने के लिए बॉबी रूड और बैरन कॉर्बिन भी वहां पर मौजूद थे। WWE को हील बनाम हील का सामना करवाना काफी अच्छा नहीं लगता है। इसलिए महल को तब तक इंतजार करना होगा, जब तक रूड चैंपियनशिप हासिल नहीं कर लेते हैं। उन्होंने अगर चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया, तो जिंदर उन्हें चैलेंज कर सकते हैं। सबसे बड़ा सवाल उठता है कि, जिंदर ने टाइटल क्यों गवां दिया? वो रिंग में बेस्ट नहीं थे और कई फैंस को रिंग में उनकी काबिलियत देखने को भी नहीं मिली। शायद इसलिए कि वो 3MB के साथ रहते हैं और यहीं उनके हारने का कारण हो सकता है, वहीं ये मेजर पुश एक सभी के लिए सरप्राइज लेकर आया है। हालांकि अगर दूसरी तरफ देखा जाए तो, जिंदर WWE के लिए चैंपियन के तौर पर ग्रेट एंबेसडर हैं। वहीं प्रेस और TV के सामने भी वो काफी अच्छी तरह पेश आते हैं और टाइटल को भी काफी सम्मान देते हैं, इसी के साथ वो पब्लिक अपियरेंस में भी काफी अच्छें से बातचीत करते हैं। शायद इसी वजह से WWE उन्हें भविष्य में अच्छा पुश दे सकती है और कंपनी के टॉप स्टार पर भी रख सकती है। दरअसल जिंदर को WWE यूनिवर्स में काफी कम पसंद किया जाता है, क्योंकि एजे स्टाइल्स, शिंस्के नाकामुरा और केविन ओवंस इन सभी के पास गोल्ड है और लोग भी इन्हें ही पसंद करते हैं, जिसकी वजह से जिंदर को योग्य नहीं माना जाता। वहीं जिंदर को चैंपियन बनने के लिए WWE इंडिया में आई थी, ताकि वो कैसे भी करके जीते, लेकिन उन्होंने ये मौका भी गवां दिया गया था। असल में, महल का इनरिंग प्रोमो के अंदर सबसे केंद्रित पॉइंट था, उनका 1.3 बिलियन इंडियन लोगों से बात करना और सिंह ब्रदर्स- समीर और सुनील के साथ जोड़ी में आना था, जोकि बिल्कुल वैसा ही था, जैसे सैथ रॉलिंस के साथ जे एंड जे सिक्योरेटी रहती थी। पिछले हफ्ते में, दिल्ली में हुए 2 मेगा शो की टिकट की कम बिक्री होने के चलते शो का लेवल काफी डाउन हो गया था। जिंदर का सामना ट्रिपल एच से साथ हुआ था, जिसमें जिंदर के जीतने की उम्मीद लगाई जा रही थी। नॉन टेलीविज़न मैच में कई लोगों ने कहा कि जीतना और हारने मायने नहीं रखता, लेकिन जिंदर ने इस मैच को इंडिया में हारा, जहां WWE ने उन्हें मार्केटिंग टूल की तरह इस्तेमाल किया। पुश के पहले, जिंदर को कंपनी में वापस बुलाया गया था, ताकि वो अपना टैलेंट दिखा सकें। हालांकि ये सब करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन नामुमकिन नहीं। तो जिंदर अब क्या करेंगे? क्यो WWE उनके लिए हार मान जाएगी? क्या जिंदर WWE चैंपियनशिप के लिए दोबारा चैलेंज करेंगे? क्या वो यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए जाएंगे? क्या जिंदर पहले की तरह अपने टैलेंट को वापस लेकर आएंगे या फिर WWE में द मॉर्डन महाराजा के पुश के लिए ये एक हिंट है? हमें लगता है कि हमें मंगलवार तक उनके जवाब आने का इंतजार करना चाहिए।

लेखक- गैरी केसिडी, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications