इस हफ्ते रॉ में जॉन सीना स्मैकडाउन के अगले हफ्ते होने वाले पीपीवी फास्टलेन को हाइप करने के लिए आए थे। मेन इवेंट में सिक्स पैक WWE चैंपियनशिप मैच फास्टलेन के मेन इवेंट में होगा। जिसमें जॉन सीना भी शामिल हैं। सीना ने कहा कि वो इस मैच की जरूर जीतेंगे और रैसलमेनिया में जाएंगे। और वहां पर ट्रिपल थ्रैट मैच नाकामुरा, जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच होगा। पिछले कुछ महीनों से जॉन सीना के रैसलमेनिया प्लान को लेकर कुछ समझ नहीं आ रहा है। कभी ऊपर तो कभी नीचे लोगों की बातें जा रही हैं। जिंदर महल को लेकर अफवाहें सामने आई, एजे स्टाइल्स के साथ, सिंगल मैच समोआ जो के साथ, रे मिस्टिरियो के साथ और सबसे ज्यादा जिसकी सभी को उम्मीद है वो अंडरटेकर के साथ। लगातार इनके साथ जॉन सीना के नाम को जोड़ा गया हैं। अभी भी फैंस को उम्मीद है कि रैसलमेनिया में जॉन सीना के प्रतिद्वंदी अंडरटेकर होंगे। अगर फास्टलेन में जॉन सीना जीत जाते है तो वो 17 बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर रिकॉर्ड कायम कर लेंगे। जॉन सीना ने कहा कि इसके बाद एजे स्टाइल्स रीमैच मांगेंगे और रैसलमेनिया में ट्रिपल थ्रैट मैच होगा। एजे स्टाइल्स ने फास्टेलन को लेकर एक इंटरव्यू दिया और यहां पर कई मुद्दों पर बातचीत की। इसमें सीना द्वारा कहे गए ट्रिपल थ्रैट मैच के बारे में उन्होंने बड़ा बयान दिया। इसे भी पढ़ें: रोमन रेंस ने अपनी कामयाबी को लेकर सोशल मीडिया पर दिया बड़ा बयान एजे स्टाइल्स ने कहा कि,"जॉन सीना ने इस हफ्ते रॉ में फास्टलेन में जीतने की बात कही। और मुझे रैसलमेनिया में रीमैच मिलने की बात भी उन्होंने कही। और यहां ट्रिपल थ्रैट मैच जॉन सीना, एजे स्टाइल्स और नाकामुरा के बीच होगा। लेकिन ऐसा मेैं ऐसा कभी नहीं होने दूंगा। मैं फास्टलेन में हारूंगा नहीं और मैं खुद नाकामुरा के खिलाफ अकेड़े रैसलमेनिया में फाइट करूंगा। सीना ने मजाक किया है। जॉन सीना तो क्या किसी को ये मैच में जीतने नहीं दूंगा।" अगले हफ्ते फास्टलेन पीपीवी का आयोजन होगा। स्मैकडाउन ने इसके लिए पूरी तरह तैयारी कर ली हैं। रैसलमेनिया से पहले स्मैकडाउन का ये अंतिम पीपीवी होगा।