WWE में इस समय रोमन रेंस का जलवा कायम हैं। एलिनिमेशन चैंबर जीतकर उन्होंने रैसलमेनिया 34 के लिए ब्रॉक लैसनर को चुनौती पेश कर दी हैं। रॉ के टॉप के सुपरस्टार वो हैं। रोमन रेंस के फैंस काफी बंटे हुए हैं। कुछ बू करते है तो कुछ चैंट्स करते हैं। लेकिन पिछले दो हफ्तों से जिस तरीके से उन्होंने रिंग में आकर प्रोमो दिए है उससे पूरा WWE यूनिवर्स उनकी तारीफ कर रहा हैं। ब्रॉक लैसनर को चुनौती देने के लिए वो पूरी तरीके से तैयार हैं। इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में तो उन्होंने लैसनर को गाली तक कर दी। और पॉल हेमेन के छक्के छुड़ा दिए। इसका पूरा पूरा असर देखने को मिला और अगले हफ्ते रॉ में अब ब्रॉक लैसनर आएंगे। बहुत वक्त बाद इन दोनों का आमना सामना होगा। रोमन रेंस ने तो कह भी दिया कि वो रिंग में प्रोमो देने ना आए बल्कि फाइट करने आए। सोशल मीडियो का सहारा लेकर भी उन्होंने दुनिया को बता दिया कि वो कौन है और कहां स्टैंड करते हैं। रॉ के हर हफ्ते एपिसोड को लेकर उन्होंने कहा कि तुम लोगों को पता होना चाहिए कि मैं कहां स्टैंड करता हूं क्योंकि तुम लोग ही अच्छे से जानते हो मैं कहां स्टैंड करता हूं। हर हफ्ते इस बात का पता सभी को हैं।
WWE मिक्स्ड मैच चैलेंज रिजल्ट्स: एलेक्सा ब्लिस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने शानदार जीत दर्ज की फैंस इस समय रोमन रेंस को देखकर गदगद है। उन्होंने हाल ही में अच्छे प्रोमो दिए है और लैसनर को खतरनाक चुनौती दे दी हैं। फैंस को अब अगले हफ्ते रॉ का इंतजार है। जहां ब्रॉक लैसनर आकर रोमन रेंस का सामना करेंगे। और इसके बाद रैसलमेनिया 34 तक इनके बीच तकरार जारी रहेगी। एलिनिमेशन चैंबर में भी रोमन रेंस ने शानदार प्रदर्शन किया था और अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया था। रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फाइट करेंगे। पिछले एक साल से ये टाइटल लैसनर के पास हैं। और इस बार रोमन रेंस के पास इस टाइटल को अपने पास लाने का अच्छा मौका हैं।