WWE मिक्स्ड मैच चैलेंज के सेमीफाइनल इस हफ्ते भी चले। जहां हमें एलेक्सा ब्लिस और ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम जिम्मी उसोज और नेओमी का एक मैच देखने को मिला। मैच के शुरू होने के बाद नेओमी ने एलेक्सा को धक्का दे दिया। जिसके बाद एलेक्सा ने भी नेओमी पर हमला करने की कोशिश की। लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उन्हें रोक लिया। बाद में स्ट्रोमैन ने जिम्मी उसोज पर पीछे से हमला करते हैं, जिसके बाद जिम्मी भी उन पर हमला करते हैं। हालांकि उसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन उन्हें पकड़ कर एक शानदार क्लोजलाइन लाइन देते हैं। इसे भी पढ़ें: लैसनर और स्ट्रोमैन जैसे विशालकाय रैसलर को पीटने वाले दिग्गज ने रिटायरमेंट की अफवाहों पर लगाया विराम मैच में एक पल ऐसा भी आता है जब एलेक्सा ब्लिस ब्रॉन स्ट्रोमैन को कुछ करने के लिए कहती हैं, जिसके बाद स्ट्रोमैन जिम्मी उसोज को बैरीकेट पर गिरा देते हैं। इसके बाद ब्रॉन जिम्मी उसोज को एनाउंल टेबल पर एक रनिंग पावरस्लैम भी देते हैं। एलेक्सा ब्लिस इसका फायदा उठाकर नेओमी को पीछे से पिन कर देती हैं। एलेक्सा और ब्रॉन ने इस मैच के शुरू होने के 10:55 मिनट बाद जीत दर्ज की। इसके बाद एलेक्सा ब्लिस स्ट्रोमैन के कंधे पर बैठ कर अपनी जीत का जश्न मनाती हैं। अगले हफ्ते हमें बॉबी रूड और शार्लेट फ्लेयर बनाम रुसेव और लाना का मैच देखने को मिलेगा। रूड और शार्लेट फ्लेयर रुसेव और लाना को कहते हैं कि अगला हफ्ता रुसेव दे नहीं बल्कि बू डे होगा। इसका जवाब देते हुए रुसेव कहते हैं कि वह बू परेशान हो चुके हैं और अगले हफ्ते WWE यूनिवर्स 'लाना इज द बेस्ट" चैंट करेगी। लेखक- बुशबोय अनुवादक- ईशान शर्मा