46 साल की उम्र में भी बिग शो WWE लैजेंड हैं। शुरूआत से लेकर अभी तक उन्होंने हमेशा अपने प्रदर्शन से दिल जीता है। फैंस हमेशा उन्हें रिंग में देखना चाहते है। हालांकि पिछले कुछ वक्त से वो लगातार रिंग में नहीं है। लेकिन जब भी आए तब फैंस का दिल जीता। हाल ही में उनके रिटायरमेंट को लेकर काफी अफवाहें सामने आ रही थी। उनके पुराने दिए गए इंटरव्यू और नए के बाद सभी ने इस बात को पुख्ता तक कर दिया था कि वो रिटायरमेंट ले लेंगे। लेकिन इन अफवाहों और रिपोर्ट पर बिग शो ने सोशल मीडिया पर आकर विराम लगा दिया हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ पिछले साल उनके कई मैच हुए। पहले उनके लिए प्लीज रिटायर के चैंट्स लगाए जाते थे लेकिन अंतिम बार जब वो फाइट करने उतरे थे तो दिस इज ऑसम के चैंट्स उनके लिए लगे थे। 2017 अंतिम से बिग शो टीवी से बाहर हैं और वो सर्जरी से गुजर रहे हैं। वो जल्द ही वापसी कर सकते हैं। ये बात खुद बिग शो भी कह चुके हैं। इसे भी पढ़ें: रोमन रेंस द्वारा ब्रॉक लैसनर को दी गई गाली से WWE को हुआ साल का सबसे बड़ा नुकसान रैसलिंग आईएनसी, द सन और द मिरर के अनुसार पिछले जो भी बिग शो ने बयान दिए है उनमें कुछ अगल जोड़ कर दिखाया गया हैं। रिटायरमेंट की खबरों को गलत तरीके से लिखा गया हैं। सच ये है कि जैसे ही इंटरव्यू आउट हुआ तभी बिग शो ने नई डील साइन कर ली थी।
Haven’t gone anywhere... pic.twitter.com/V3s2puduWp
— Big Show (@WWETheBigShow) March 6, 2018
हालांकि अभी पूरे तरीके से कोई स्टेटस पता नहीं है। बिग शो ने ऑन रिकॉर्ड ये बात लिखी है कि अभी कंपनी में उनका काम खत्म नहीं हुआ हैं। अभी भी वो रैसलिंग बहुत अच्छे से कर सकते हैं। बिग शो अभी रैसलमेनिया 34 के रिंग में आ सकते हैं। हालांकि वो कब आएंगे और कैसे आएंगे इसके बारे में जानकारी नहीं हैं। आंद्रे द जाइंड बैटल रॉयल मैच में वो आ सकते हैं।