रोमन रेंस द्वारा ब्रॉक लैसनर को दी गई गाली से WWE को हुआ साल का सबसे बड़ा नुकसान

रैसलमेनिया 34 के लिए मंडे नाइट रॉ में दो बड़े मैचों का एलान हुआ। लेकिन इसके अलावा इस हफ्ते का शो कुछ खास नहीं रहा। व्यूवरशिप को बरकरार इस बार मंडे नाइट रॉ नहीं रख पाई। इस हफ्ते रॉ की व्यूवरशिप 3.099 मिलियन रही। और पिछले हफ्ते के मुकाबले इसमें 81,000 की गिरावट देखने को मिली। रॉ में मिक्स्ड टैग टीम मैच कर्ट एंगल, रोंडा राउजी vs ट्रिपल एच, स्टेफनी का एलान रैसलमेनिया के लिए हुआ। इसके अलावा शो के अंत में सबसे खास रोमन रेंस का सैगमेंट पॉल हेमेन के साथ हुआ। असुका और नाया जैक्स का मैच भी यहां पर था। इसके बाद द बार का मुकाबला द रिवाइवल और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला इलायस के साथ था। घंटे के हिसाब से रॉ की व्यूवरशिप पहला घंटा: 3.302 मिलियन दूसरा घंटा: 3.267 मिलियन तीसरा घंटा: 2.729 मिलियन केबल रेटिंग को रॉ ने बरकरार रखा। लेकिन व्यूवरशिप के लिए मामले में काफी पीछे रह गया। और आने वाले रैसलमेनिया के बिल्डअप को लेकर ये कोई अच्छी खबर नहीं हैं। दूसरे घंटे में 35,000 व्यूवर्स की कमी नजर आई। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात तीसरे घंटे में रही, जहां रोमन रेंस और पॉल हेमेन के रहते हुए भी 538,000 फैंस ने एकदम देखना बंद कर दिया और बिल्कुल भी पसंद नही किया। पहले पॉल हेमेन आए और उसके बाद रोमन रेंस। जिसके बाद व्यूवरशिप एकदम से धरासाई हो गई। पिछले हफ्ते रोंडा राउजी और ट्रिपल एचस, स्टेफनी के साथ शो का अंत हुआ था। और तीसरे घंटे की व्यूवरशिप काफी अच्छी रही थी। लेकिन इस बार पूरे तरीके मामला उल्टा हो गया। इसे भी पढ़ें: एजे स्टाइल्स ने जॉन सीना को धमकी देते हुए उड़ाया भद्दा मजाक अगले हफ्ते रॉ में ब्रॉक लैसनर अब रोमन रेंस का सामना करने आएंगे। पॉल हेमेन ने वादा किया है कि ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते आएंगे। जिसका मतलब है कि जीतने के बाद पहली बार रोमन रेंस अब लैसनर के सामने होंगे। इन दोनों का मुकाबला रैसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए पक्का हो गया हैं। इसके अलावा अगले हफ्ते रॉ में रैसलमेनिया को लेकर कई बड़े बिल्डअप हो सकते हैं।