WWE से अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने निर्णय ले लिया है। 90 के दशक से एजे स्टाइल्स ने रेसलिंग की शुरूआत की थी। साल 2016 में एजे स्टाइल्स ने WWE में कदम रखा और वो आज कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। एजे स्टाइल्स ने ये बात क्लियर कर दी है कि वो WWE में ही रहेंगे और यहां से ही रिटायरमेंट लेंगे। यानी की एजे स्टाइल्स का किसी अन्य कंपनी में जाने का प्लान बिल्कुल भी नहीं है। ये खबर सुनकर जरूर फैंस को अच्छा लगा होगा।
WWE NXT में इस हफ्ते एजे स्टाइल्स ने मैच लड़ा था
इस हफ्ते एजे स्टाइल्स ने NXT में भी मैच लड़ा था और जीत हासिल की। NXT के बैकस्टेज में एजे स्टाइल्स ने यंग टैलेंट्स के साथ काम करने और अपने रिटायरमेंट प्लान को लेकर बड़ा बयान दिया। एजे स्टाइल्स ने कहा,
मैं ये कह सकता हूं कि इस जगह से मुझे बहुत प्यार है। मुझे यंग टैलेंट्स के साथ काम करना अच्छा लगता है। जब मेरा करियर खत्म हो जाएगा उसके बाद भी मैं यहां आकर काम करना चाहता हूं। यहां पर सभी सीखने के लिए बिल्कुल तैयार है। मुझे लगता है कि WWE के लिए ये अच्छी बात फ्यूचर के लिए रहेगी।
एजे स्टाइल्स इस समय रेड ब्रांड में काम कर रहे हैं। 14 महीने तक एजे स्टाइल्स और ओमोस ने साथ में काम किया था। दोनों की जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया। हालांकि कुछ हफ्ते पहले इनकी जोड़ी टूट गई थी। एजे स्टाइल्स को WWE द्वारा सिंगल पुश दिया जाएगा। पुश देने का मतलब साफ है कि वो जल्द से जल्द टाइटल पिक्चर में नजर आएंगे। WWE में एजे स्टाइल्स का करियर अभी तक बहुत ही शानदार रहा है। काफी कम समय में उन्होंने बहुत सफलता यहां हासिल कर ली है। WWE ने भी हमेशा उनके ऊपर भरोसा जताया।
खैर एजे स्टाइल्स ने अपने रिटायरमेंट प्लान का खुलासा कर दिया है। वो रिटायरमेंट के बाद भी बैकस्टेज नए टैलेंट्स के साथ काम करना चाहते हैं। अगर ऐसा होगा तो WWE के लिए ये काफी अच्छी बात रहेगी।