WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन एजे स्टाइल्स आजकल चर्चा में है क्योंकि पहले उन्होंने पॉल हेमन पर तंज कसा था। स्टाइल्स ने बताया था कि पूर्व रॉ एग्जीक्यूटिव डायरेक्ट के कारण उनके दोस्त कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज को फायर किया गया। इसी के साथ कुछ दिन पहले एजे स्टाइल्स ने पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक पर निशाना साथा था।
इसके अलावा स्टाइल्स ने भविष्य में अपने AEW को ज्वाइन करने के बारे में भी बात की। साथ ही स्टाइल्स ने कहा कि वो WWE में जो काम कर रहे हैं उसको वो पसंद करते हैं।
बात अगर AEW की है तो किसी भी चीज़ के लिए मना नहीं होता है। मैं इसके बारे में सोच सकता हूं। मैं अभी WWE में काम कर रहा हूं। मैं अपने किरदार को आगे बदल सकता हूं, मुझे कोई परेशानी नहीं होगी आगे चलकर इंडी रेसलिंग में काम करने में।
क्या WWE का साथ छोड़ सकते हैं एजे स्टाइल्स?
एजे स्टाइल्स ने ये भी कहा कि वो क्यों WWE के साथ है और AEW के साथ क्यों नहीं गए। स्टाइल्स ने बताया कि उनके वहां काफी सारे दोस्त हैं लेकिन अभी वहां जाने का अभी सही वक्त नहीं है।
वहां मेरे काफी सारे दोस्त हैं लेकिन मैं जानता हूं कि WWE में क्या कर रहा हूं। ठीक है कभी कभी बदलाव अच्छा होता लेकिन कभी कभी बेकार भी। मेरा अभी कहीं जाने का मन नहीं है लेकिन कभी किसी चीज़ के लिए मना नहीं होता है।
फिलहाल अभी एजे स्टाइल्स AEW का हिस्सा नहीं होने जा रहे हैं लेकिन WWE कॉन्ट्रैक्ट के बाद कुछ भी हो सकता है। रिपोर्ट्स बता रही है कि एजे स्टाइल्स ने WWE के साथ एक और कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है जो पांच साल का है और 2024 में खत्म हो जाएगा। खैर, एक बात तो साफ है कि स्टाइल्स AEW ज्वाइन करने के कुछ संकेत दे दिए हैं।