इस समय कंपनी में इंजरी से जूझ रहे सुपरस्टार्स की लिस्ट काफी लंबी है। रॉयल रंबल के बाद इस लिस्ट में एजे स्टाइल्स भी शामिल हो गए। ऑर्म इंजरी से इस समय एजे स्टाइल्स जूझ रहे हैं। इस वजह से रॉ को काफी नुकसान भी हो रहा है। हील के तौर पर एजे स्टाइल्स बेहतरीन काम कर रहे थे। रॉयल रंबल मैच में ऐज ने उन्हें स्पीयर मारा था जिस वजह से उन्हें इंजरी आ गई थी। पिछले हफ्ते से एजे स्टाइल्स की इंजरी लेकर कई अफवाहें और रिपोर्ट्स आ गई है। लेकिन अब WWE ने खुद ट्वीट कर एजे स्टाइल्स की इंजरी पर जानकारी दी है। यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 3 फरवरी, 2020The #PhenomenalOne suffered the injury during the Men’s #RoyalRumble Match. @AJStylesOrg https://t.co/c7IbSjci6I— WWE (@WWE) February 3, 2020रेसलमेनिया अब काफी नजदीक है। एजे में एजे स्टाइल्स जैसे सुपरस्टार्स को चोट लगना काफी नुकसानदायक है। फैंस ये दुआ कर रहे हैं कि एजे स्टाइल्स रेसलमेनिया से पहले वापस आ जाएं। अभी उम्मीद ये लगाई जा रही है कि रेसलमेनिया से कुछ दिन पहले ही एजे स्टाइल्स वापसी कर सकते हैं। कुछ हफ्तों के लिए अभी भी वो एक्शन में नजर नहीं आएंगे। साथ ही साथ अब ये भी देखने वाली बात होगी कि एजे स्टाइल्स को किस तरह प्रयोग कंपनी करेगी। क्योंकि अभी उनकी वापसी के बारे में कुछ कहना मुश्किल है। रॉयल रंबल के बाद रॉ के दो एपिसोड हो चुके हैं। एजे स्टाइल्स नजर नहीं आए है। इस वजह से रॉ को भी नुकसान हो रहा है। स्टोरीलाइऩ्स में काफी बदलाव आगे आने वाले समय में होंगे। क्योंकि एजे स्टाइल्स बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। रेसलमेनिया के लिए कंपनी ने उऩके लिए कोई ना कोई बड़ा प्लान जरूर बनाया होगा। फिलहाल एजे स्टाइल्स रिंग से बाहर है तो इस प्लान में बदलाव तो जरूर करना पड़ेगा। खैर फिलहाल फैंस अब यहीं चाहते हैं कि एजे स्टाइल्स जल्द से जल्द रिंग में वापसी कर धमाका करें। हम सभी उनकी वापसी की दुआ मांग रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं