रैसलमेनिया जैसे करीब आ रहा है अफवाहों का दौर भी उसके साथ ही तेज हो रहा है। Wrestling Observer के डेव मैल्टजर के मुताबिक स्मैकडाउन को इतने समय तक टॉप पर रखने वाला सुपरस्टार बहुत जल्द रॉ का हिस्सा बन सकता है। WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स फास्टलेन पीपीवी में अपनी चैंपियनशिप को सिक्स पैक मैच में जॉन सीना, बैरन कॉर्बिन, सैमी जेन , केविन ओवंस और डॉल्फ जिगलर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। हालांकि रैसलमेनिया में अभी भी उनका मैच शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ होना तय माना जा रहा है। रैसल किंग्डम 10 में इन दोनों के बीच दमदार मैच देखने को मिला था। मैल्टजर ने Wrestling Observer Radio में कहा कि मेनिया में प्लान के मुताबिक शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स के बीच मैच होगा और इसमें पूर्व NXT चैंपियन WWE के मेन रोस्टर के अंदर अपनी पहली चैंपियनशिप को जीतेंगे। इसके बाद उन्होंने कहा एजे चैंपियनशिप को हारने के बाद शायद रॉ रोस्टर का हिस्सा बन सकते हैं। आपको बता दें कि इस बात के अनुमान लगाए जा रहे हैं कि रैसलमेनिया 34 के बाद सुपरस्टार शेकअप देखने को मिल सकता है। डेव मैल्टजर की बात को सच माना जाए, तो फास्टलेन पीपीवी में एजे स्टाइल्स ही चैंपियन बने रहेंगे और उसके बाद वो रैसलमेनिया में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। शिंस्के नाकामुरा अगर रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप को अपने नाम करते हैं, तो स्मैकडाउन को इससे ज्यादा फायदा होने आसार कम ही नजर आ रहे हैं। एजे स्टाइल्स ने खुद को साबित किया है कि वो WWE के फ्लैगशिप शो को हैडलाइन कर सकते हैं। हालांकि एजे स्टाइल्स को रॉ में जाने से शायद उन्हें भी नए फिउड मिलेंगे। इसे भी पढ़ें: मैच के बाद ब्रॉक लैसनर के हाथों F5 खाने के बाद रैफरी ने दी अपनी प्रतिक्रिया अब देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या WWE रैसलमेनिया के बाद उन्हें रॉ में ड्राफ्ट करेगी या नहीं। रॉ में जाने के बाद स्टाल्स के पास समोआ जो, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस जैसे स्टार्स के खिलाफ फिउड में आने का मौका मिलेगा। इसके अलावा रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स के बीच हुई फिउड काफी यादगार रही थी। इन दोनों के बीच एक्सट्रीम रूल्स और पेबैक पीपीवी में शानदार मैच देखने को मिला था। हालांकि दोनों ही मौकों पर जीत रोमन रेंस की ही हुई थी।