SmackDown के आखिरी एपिसोड में पूर्व WWE चैंपियन की क्यों नहीं हुई वापसी? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, संभावित रिटर्न की तारीख भी आई सामने

WWE, Aj Styles,
एजे स्टाइल्स की WWE में कब तक वापसी होगी? (Photo: WWE.com)

Aj Styles Not Returned SmackDown Reason Revealed: एजे स्टाइल्स (Aj Styles) कई महीनों से WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। उनके स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में वापसी नहीं होने के बड़े कारण का खुलासा हो चुका है। यही नहीं, रिपोर्ट में फिनॉमिनल वन के संभावित रिटर्न की तारीख भी सामने आ चुकी है।

एजे आखिरी बार Clash at the Castle 2024 में दिखाई दिए थे जहां उन्हें कोडी रोड्स ने हराकर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी। बता दें, स्टाइल्स ब्रेक पर जाने के बाद एक मौके पर Pro Wrestling NOAH Destination में नज़र आए जहां उन्होंने नोमिची मराफुजी का सामना किया था।

एजे स्टाइल्स की SmackDown के आखिरी एपिसोड के जरिए WWE टीवी पर वापसी होने की अफवाहें सामने आईं थी। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एजे शुरूआत में शेड्यूल किए जाने के बावजूद ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड के दौरान बैकस्टेज मौजूद नहीं थे।

कईयों का मानना है कि कंपनी ने अभी स्टाइल्स की वापसी कराने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। हालांकि, उनके 31 अगस्त को Bash in Berlin इवेंट से पहले WWE में वापसी होने की उम्मीद की जा रही है।

एजे स्टाइल्स WWE में सीएम पंक का सामना करना चाहते हैं

एजे स्टाइल्स ने हाल ही में Ringer Wrestling Show को दिए इंटरव्यू में सीएम पंक की WWE में वापसी के बारे में बात की। एजे ने खुलासा किया कि पंक की वापसी के बाद उन्हें परेशानी शुरू होने की उम्मीद थी। स्टाइल्स को एहसास हो चुका है कि वो गलत थे और उन्होंने निकट भविष्य में बेस्ट इन द वर्ल्ड का सामना करने की इच्छा जाहिर की है। फिनॉमिनल वन ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा,

"अतीत में की गई चीज़ें भविष्य में किए जाने वाले व्यवहार के बारे में काफी हद तक बता देती है। AEW में मेरे कुछ दोस्त मौजूद हैं। मैं उन्हें प्यार करता हूं, उनपर भरोसा करता हूं और उन्हें जानता हूं। मुझे लगा था कि सीएम पंक की वापसी के बाद परेशानियां आएंगी लेकिन मैं गलत था। वो यहां खुश लग रहे हैं। मैं उनके खिलाफ मैच लड़ना चाहता हूं।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now