WWE WrestleMania 38 में ऐज (Edge) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के बीच धमाकेदार मुकाबला होगा। WWE ने कुछ समय पहले ही इस मैच का ऑफिशियल ऐलान किया था। ऐज लगातार हर हफ्ते रेड ब्रांड में इस मैच को बिल्ड कर रहे हैं। ऐज ने हील टर्न लेकर एजे स्टाइल्स के ऊपर खतरनाक अटैक किया था। एजे स्टाइल्स अब अगले हफ्ते रेड ब्रांड में नजर आएंगे। एजे स्टाइल्स ने ट्विटर के जरिए ऐज को धमकी भी दे दी। WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने किया खास ट्वीटदो हफ्ते पहले ऐज ने एजे स्टाइल्स के ऊपर खतरनाक हमला किया था। ऐज ने स्टाइल्स को लो-ब्लो दिया और इसके बाद चेयर से हमला किया था। इसके बाद WWE टीवी पर स्टाइल्स नजर नहीं आए। स्टोरीलाइन के तहत WWE ने कहा कि स्टाइल्स की गर्दन में दिक्कत आ गई है। अब शायद स्टाइल्स ठीक हो गए है और वो अगले हफ्ते नजर आएंगे। हालांकि ये सब स्टोरीलाइन का हिस्सा है। ऐज इस समय अलग रूप में काम कर रहे हैं। डार्क लाइट के साथ वो प्रोमो दे रहे हैं। इस हफ्ते भी उन्होंने शानदार प्रोमो दिया और अपने आप को टॉप सुपरस्टार बताया। ऐज ने स्टाइल्स के खिलाफ अपनी जीत का दावा किया। ऐज ने कहा कि वो इस इंडस्ट्री में सबसे बेहतर सुपरस्टार हैं। ऐज ने इंजरी के बाद दो साल पहले पहली वापसी की थी। इसके बाद से उनका WWE रन अभी तक शानदार रहा। कई शानदार राइवलरी में वो शामिल हो चुके हैं। पिछले साल सैथ रॉलिंस के उनकी राइवलरी शानदार रही थी। एजे स्टाइल्स ने ऐज को ट्विटर के जरिए धमकी दी और कहा कि वो अगले हफ्ते वापसी करेंगे। ऐज और स्टाइल्स के बीच अगले हफ्ते काफी बवाल देखने को मिल सकता है। ऐज से अपना बदला जरूर स्टाइल्स लेंगे। AJ Styles@AJStylesOrgExercise judgement? Grant mercy? Sitting on a mountain of omnipotence? I don’t know where you got this garbage but one thing I will grant YOU … is fair warning.I’m coming back to #WWERaw next week and you better prepare yourself…stupid haircut, dramatic lighting, and all. twitter.com/wwe/status/150…WWE@WWE"@AJStylesOrg, if you make it to #WrestleMania, YOU will be judged."@EdgeRatedR #WWERaw7:10 AM · Mar 15, 20224499644"@AJStylesOrg, if you make it to #WrestleMania, YOU will be judged."@EdgeRatedR #WWERaw https://t.co/21ix0pYiV6Exercise judgement? Grant mercy? Sitting on a mountain of omnipotence? I don’t know where you got this garbage but one thing I will grant YOU … is fair warning.I’m coming back to #WWERaw next week and you better prepare yourself…stupid haircut, dramatic lighting, and all. twitter.com/wwe/status/150…WWE ने अभी तक ऐज और एजे स्टाइल्स की राइवलरी को शानदार अंदाज में बिल्ड किया है। अब अगले हफ्ते से और भी मजा इस राइवलरी में आएगा। एजे स्टाइल्स अगले हफ्ते वापसी कर ऐज के ऊपर हमला कर सकते हैं। ऐज भी इस चीज़ के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे।