WWE स्मैकडाउन में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए फाइनल मुकाबला हुआ। इस मैच में एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन ने हिस्सा लिया। मैच काफी बढ़िया और धमाकेदार रहा। एक्शन की कोई कमी नहीं रही जबकि कई बेहतरीन मूव देखने को मिले। अब कंपनी को नया इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन मिल गया है। एजे स्टाइल्स ने पहली बार WWE करियर में इस खिताब को अपने नाम किया है।WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैचHere. We. Go.#ICTitle #SmackDown @AJStylesOrg @WWEDanielBryan pic.twitter.com/wm4yOyIwEJ— WWE (@WWE) June 13, 2020मैच के शुरुआती मिनट धीमे रहे लेकिन मैच काफी शानदार रहा। शुरुआत से ही डेनियल ब्रायन ने एजे स्टाइल्स पर अटैक करना जारी रखा। हालांंकि जहां जहां एजे स्टाइल्स को मौका मिला वैसे वैसे उन्होंने काउंटर अटैक किया। मैच के अंत में ब्रायन रनिंग नी लगाने की तैयारी में थे लेकिन एजे ने इसे स्टाइल्स ने इसे अपने मूव में तबदील कर दिया,फिर क्या था स्टाइल्स ने रोप पर से ब्रायन को फिनोमिनल फोरआर्म लगाया और पिन किया। The FINALS of the #ICTitle Tournament kicks off with fast and furious action! #SmackDown @AJStylesOrg @WWEDanielBryan pic.twitter.com/sV6qb8YMk6— WWE (@WWE) June 13, 2020स्टाइल्स की जीत के बाद रैने यंग से उनसे बात की जिसमें एजे स्टाइल्स ने खुद को बेस्ट और WWE में फिनोमिनल बताया।Phenomenal.#ICTitle #SmackDown @AJStylesOrg pic.twitter.com/gia413OxAf— WWE (@WWE) June 13, 2020आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले सैमी जेन पहले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन थे लेकिन कुछ अनबन के कारण उन्होंने टाइटल को छोड़ दिया था। जिसके बाद स्मैकडाउन में एक टूर्नामेंट रखा गया। हालांकि इस टूर्नामेंट में भी काफी सारे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिले। फाइनल में दो दिग्गजों का सामना हुआ और स्टाइल्स ने पहली बाद इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जीता लिया।खैर, एजे स्टाइल्स ने जब से WWE में एंट्री की उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। अब स्टाइल्स स्मैकडाउन का हिस्सा हैं तो वो लगातार इस टाइटल को यहां डिफेंड करते रहेंगे। अब देखना होगा कि एजे स्टाइल्स को इस टाइटल के लिए कौन चैलेंज करता है। एजे स्टाइल्स पहले भी बोल चुके हैं कि स्मैकडाउन उनका घर हैं और रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में एजे स्टाइल्स ब्लू ब्रांड को शानदार अंदाज से संभाल सकते हैं।